गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक ATM से रुपए निकालने पर 4 फौजी कोरोना से संक्रमित, कैंटोनमेंट सैनिटाइज किया गया

Google Oneindia News

वडोदरा। भारतीय सेना के 4 जवान अनजाने में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। सशस्त्र बलों में संक्रमण का यह पहला मामला गुजरात के वडोदरा से सामने आया है। उनमें से 3 जवानों ने एक ही दिन एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे। चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सैन्य अधिकारियों ने तत्काल जरूरी कदम उठाए। सबसे पहले उन जवानों के संपर्क में आए 28 जवानों को क्वारंटाइन किया गया। उसके बाद जिस एटीएम से उन्होंने रुपए निकाले थे, उसके साथ-साथ कैंटोनमेंट को भी सैनिटाइज किया गया।

एटीएम से संक्रमण फैलने से हड़कंप मचा

एटीएम से संक्रमण फैलने से हड़कंप मचा

अभी तक एटीएम के जरिए लोगों में कोरोना वायरस पहुंच जाने का मामला सामने नहीं आया था। ऐसे में जब सशस्त्र बलों के जवान संक्रमित हुए तो सवाल उठने लगा कि क्‍या उन्‍हें कोरोना का संक्रमण उस ATM मशीन के बटन से ही हुआ? बहरहाल, संक्रमित जवान कोविड अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार किया जा रहा है।

राज्यभर में 70 फ्रंटलाइन योद्धा संक्रमित हुए

राज्यभर में 70 फ्रंटलाइन योद्धा संक्रमित हुए

संवाददाता ने बताया कि, यह घटना ई.एम.ई कैंटोनमेंट में सेना के 3 क्राफ्ट्समेन से जुड़ी है। उनके संक्रमित होने का पता 23 अप्रैल को चला था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक ट्रेनी जवान भी पॉजिटिव निकला। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा जरूरी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के मुताबिक, अब तक गुजरात में 70 फ्रंटलाइन योद्धा संक्रमित हो चुके हैं। 18 डाक्टरों को संक्रमण हुआ है।

भारत के इस शहर में हर 4 दिन में दोगुना हो रहे कोरोना केस, मई के अंत तक 8 लाख मरीज होंगे!भारत के इस शहर में हर 4 दिन में दोगुना हो रहे कोरोना केस, मई के अंत तक 8 लाख मरीज होंगे!

वडोदरा गुजरात का तीसरा सबसे प्रभावित शहर

वडोदरा गुजरात का तीसरा सबसे प्रभावित शहर

राज्य में वडोदरा कोरोना से गुजरात का तीसरा सबसे प्रभावित शहर है। अहमदाबाद और सूरत के बाद यहां सबसे ज्यादा संक्रमण फैला है। यहां शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पैर पसार रहा है। वडोदरा शहर और पूरे जिले में कोरोना वायरस के 219 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से पांच प्रतिशत मरीज ग्रामीण इलाकों में हैं। यहां सबसे पहले जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा आंकोलिया गांव से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का खुलासा किया गया था।

गुजरात में कोरोना से अब तक 127 जान गईं, ठीक हुए 45 मरीज दान करेंगे अपना प्लॉज्मागुजरात में कोरोना से अब तक 127 जान गईं, ठीक हुए 45 मरीज दान करेंगे अपना प्लॉज्मा

Comments
English summary
four Army personnel COVID 19 positive due to ATM booth, 28 contacts quarantined
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X