गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पहली बार: विधानसभा में 182 विधायकों की जगह बैठेंगे बच्चे, CM और एक नेता विपक्ष भी बनेगा

Google Oneindia News

गांधीनगर। यहां विधानसभा परिसर में तब इतिहास रचेगा, जब 182 विधायकों की जगह स्टूडेंट्स बैठे नजर आएंगे। इन स्टूडेंट्स में से एक सीएम और दूसरा नेता विपक्ष के रूप में होगा। वहीं, एक स्टूडेंट अध्यक्ष होगा और शेष 179 स्टूडेंट्स बतौर विधायक सत्र के दौरान सवाल-जवाब करेंगे। ऐसा आज तक किसी विधानसभा में नहीं हुआ। पहली बार गुजरात में होगा।

गुजरात विधानसभा में फिर इतिहास रचेगा

गुजरात विधानसभा में फिर इतिहास रचेगा

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस गृहराज्य में विधानसभा में नीमाबेन आचार्य पहली महिला स्पीकर के रूप में चुनी गई हैं। नीमाबेन की अगुवाई में ही गुजरात विधानसभा के नाम यह उपलब्धि जुड़ने जा रही है। नीमाबेन ने कहा है कि, वह राज्य विधानसभा में स्टूडेंट्स को एक दिन के लिए यह मौका देंगी, जब वे यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के तौर पर काम करेंगे। नीमा के मुताबिक, 'इस खास दिन के लिए कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे 182 स्टूडेंट्स का चुनाव होगा।'

स्टूडेंट्स का चयन शुरू

स्टूडेंट्स का चयन शुरू

स्टूडेंट्स का चयन करने के लिए राज्य भर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जब पूरी संख्या जुट जाएगी तो उनके लिए एक युवा संसद का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद पूरे कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। बताय जा रहा है कि, इस संबंध में योजना तैयार कर ली गई है और इसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आधिकारिक रूप से स्वीकृति भी दे दी गई है। एक प्रमुख गुजराती समाचार संस्था के हवाले से बताया गया कि, स्टूडेंट्स वाली विधानसभा चलने का कार्यक्रम जुलाई महीने में किया जा सकता है।

यहां कई ऐतिहासिक पहल हो चुकीं

यहां कई ऐतिहासिक पहल हो चुकीं

गुजरात विधानसभा में पहले भी कई बार कुछ हटकर हो चुका है। जैसे यहां पर, 25 साल में पहली बार ऐसा ऐतिहासिक नजारा दिखा, जब भाजपा के सत्ता में रहते हुए विपक्षी दल कांग्रेस के नेता ने सदन की अध्यक्षता की हो। इसके अलावा गुजरात विधानसभा ही वो पहली विधानसभा बनी, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभाध्यक्ष की तरह संबोधित किया।

लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभा के चालू सत्र को संबोधित कियालोकतंत्र के इतिहास में पहली बार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभा के चालू सत्र को संबोधित किया

डॉ. नीमाबेन आचार्य गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष, 4 बार MLA रह चुकीं, जानिए इन्हेंडॉ. नीमाबेन आचार्य गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष, 4 बार MLA रह चुकीं, जानिए इन्हें

पहली बार स्मार्टफोन ऐप से पेश किया जाएगा गुजरात का बजट, 2 भाषाओं में इसे उपमुख्यमंत्री ने लांच कियापहली बार स्मार्टफोन ऐप से पेश किया जाएगा गुजरात का बजट, 2 भाषाओं में इसे उपमुख्यमंत्री ने लांच किया

गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष समेत पूरा मंत्रिमंडल बदला, 27 नए विधायकों को पद सौंपे जाएंगेगुजरात विधानसभा के अध्यक्ष समेत पूरा मंत्रिमंडल बदला, 27 नए विधायकों को पद सौंपे जाएंगे

गुजरात विधानसभा में 20 साल बाद पहली बार दिखा ऐसा नजारा, कांग्रेस नेता ने की सदन की अध्यक्षतागुजरात विधानसभा में 20 साल बाद पहली बार दिखा ऐसा नजारा, कांग्रेस नेता ने की सदन की अध्यक्षता

Comments
English summary
For the first time: Students will sit in gujarat assembly As of 182 MLA, CM and one leader of opposition will be formed also, Gujarat's first woman speaker will create history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X