गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: घर में निकल आया सबसे जहरीला सांप, काबू करने में 2 घंटे से ज्यादा लगे, इस महिला ने पकड़ा

Google Oneindia News

जूनागढ़। भारत में सबसे जहरीला माने जाने वाले करैत सांप की प्रजाति का एक खतरनाक सांप जूनागढ़ की सांतेश्वर सोसायटी में निकला। उसे देखकर लोग भयभीत हो गए। उन्होंने पहली बार इस तरह का सांप देखा था। वो किसी को काट न ले और कहीं गायब न जाए, इसलिए फौरन स्नेक कैचर को सूचना दे दी गई। कुछ देर बाद उस सांप को पकड़ने के लिए जामनगर के लाखोटा नेचर क्लब की टीम आई।

कॉमन करैत प्रजाति का जहरीला सांप

कॉमन करैत प्रजाति का जहरीला सांप

संवाददाता ने बताया कि, स्नेक कैचर ने उस सांप को पकड़ने के लिए खासी तैयारी की। उसे रेस्क्यू करने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा। हालांकि, जब सांप काबू हो गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। एक्सपर्ट्स ने बताया कि, यह सांप कॉमन करैत (Common krait) के जैसा था, लेकिन उसका रंग नीला होता और उस पर गंडे होते हैं। जबकि, यह जो सांप पकड़ा गया है इसका रंग कुछ पीले कलर का है। इसे सोसायटी से ले जाकर जंगल में छोड़ा गया।

VIDEO: अहमदाबाद के स्कूल में 6 फुट लंबे फुर्तीले सांप से मचा कोहराम, कैसे हुआ काबू ?VIDEO: अहमदाबाद के स्कूल में 6 फुट लंबे फुर्तीले सांप से मचा कोहराम, कैसे हुआ काबू ?

रात 10:45 बजे निकला मकान में

रात 10:45 बजे निकला मकान में

इस सांप की लंबाई करीब 2.5 फिट थी। रात 10:45 बजे यह एक घर में देखा गया था। पड़ोसियों ने मकान मालिक से कहा कि, सांप पकड़ने वालों को बुलवाया जाए। तब जामनगर के लाखोटा नेचर क्लब की जूनागढ टीम आई। उस टीम में कीर्ति राजगोर एवं अन्य लोग थे। उन्होंने उस सांप को देखा और कहा कि, ये सांप तो एशिया में सबसे जहरीला माना जाता है। कीर्ति बोलीं कि, इस तरह के सांप जंगल-खेत और पानी के पास पाए जाते हैं।

Video: मकान के पास निकल आया आदमी से भी लंबा सांप, पूंछ पकड़कर 1 घंटे में ऐसे किया काबूVideo: मकान के पास निकल आया आदमी से भी लंबा सांप, पूंछ पकड़कर 1 घंटे में ऐसे किया काबू

गुजरात में पहली बार दिखा

गुजरात में पहली बार दिखा

कम जहर वाले सांप इन सांपों का आहार होते हैं। कॉमन करैत सांप अक्सर रात्रि के समय ही बिलों से बाहर निकलते हैं। इन सांपों का रंग काला और कत्थई रंग का होता है। चमडी पर सफेद लाइन होती हैं। यहां जूनागढ़ में जो सांप पकड़ा गया, वह कत्थई ही था। इन सांपों को आल्बिनो सांप भी कहा जाता है, जो गुजरात में पहली बार दिखा।

Comments
English summary
For the first time in Gujarat, highly venomous snake caught in a house of junagadh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X