गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बार-बार घुसपैठिए भेज रहा पाकिस्तान, 175 लाख के 'जहर' संग कच्छ समुद्र में इस बार 5 गिरफ्तार

Google Oneindia News

कच्छ. बार-बार घुसपैठियों को भेजकर मुंह की खा रहे पाकिस्तान की हरकतें नहीं थम रहीं। हिंदुस्तान में ड्रग्स सप्लाई कराने के लिए उधर से कई बार घुसपैठ हुई हैं। इस बार रविवार की रात गुजरात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम ने जखौ के पास 5 घुसपैठियों को पकड़ा है। वे सभी एक बोट में सवार थे। कच्छ के समुद्री मार्ग से होते हुए वे भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास बड़ी मात्रा में ड्रग्स मौजूद था।

ड्रग्स के पैकेट्स की संख्या 36

ड्रग्स के पैकेट्स की संख्या 36

जो ड्रग्स पाकिस्तानियों से मिला है, उसकी कीमत करीब 175 लाख रुपए है। प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है ​कि इस गुट के द्वारा ड्रग्स को ईरान की सीमा पार कर गुजरात से विदेश पहुंचाने का प्लान था। जब्त किए गए ड्रग्स के पैकेट्स की संख्या 36 बताई जा रही है। इंटेलीजेंस ब्यूरो से प्राप्त इनपुट के आधार पर गुजरात में ड्रग्स लाने के इस षड्यंत्र का पर्दाफाश किया गया।

इस तरह पकड़ में आए ड्रग्स-तस्कर

इस तरह पकड़ में आए ड्रग्स-तस्कर

एसपी सौरभ तोलंबीया ने बताया कि कच्छ की एसओजी, एटीएस के 3 डीवायएसपी और कोस्टगार्ड्स ऑपरेशन में शामिल थे। सभी ने रविवार रात तैयारी की, जिसके बाद सुबह सफलता मिली। पाकिस्तानी बोट से ड्रग्स तो मिली हीं, साथ ही कई पाक नागरिक भी पकड़े गए। खास तौर पर इस बार हमने इस बात का ख्याल रखा कि जब हम पाकिस्तानियों को पकड़ेंगे तो वे ड्रग्स को समुद्र में न फेंक पाएं और न ही खुद समुद्र में कूद सकें।

करांची के रहने वाले हैं सभी

करांची के रहने वाले हैं सभी

मछुआरों की बोट में पकड़े गए 5 लोगों ने खुद को करांची का बताया। सभी एक बोट में सवार थे, जो गैरकानूनी रूप से भारतीय सीमा में घुस आए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ड्रग्स के कंसाइमेंट को ईरान की सीमा पशनी से लिया गया था। इसे गुजरात में डिलीवर करना था, फिर यहां से विदेश भेजा जाना था।

बोट लेकर कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में घुस रहे थे 13 पाकिस्तानी, BSF ने 2 दबोचे, बाकी भाग गएबोट लेकर कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में घुस रहे थे 13 पाकिस्तानी, BSF ने 2 दबोचे, बाकी भाग गए

Comments
English summary
five Pakistani caught from kutch border near Jakhau, gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X