गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात केमिकल प्लांट ब्लास्ट: 8 मौतों के बाद टैंक फार्म में फिर लगी आग, 2 गांव खाली हुए

Google Oneindia News

भरूच। गुजरात में भरूच जिले के दहेज इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित यशस्वी केमिकल फैक्ट्री के प्लांट में ब्लास्ट होने के दूसरे दिन फिर आग लग गई। गुरुवार को यह आग टैंक फार्म में नाइट्रिक एसिड के टैंक में लीकेज होने से लगी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद पानी की बौछारों के जरिए आग पर काबू पाया गया। बुधवार को हुए ब्लॉस्ट में यहां 8 कर्मचारियों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए।

8 की मौत, हादसे में 74 लोग झुलस गए

8 की मौत, हादसे में 74 लोग झुलस गए

भरूच के ज़िलाधिकारी एमडी मोडिया ने बताया, 'हादसे के बाद प्लांट के समीप के दो गांवों के क़रीब 4800 लोगों को गांव से हटाया गया है। हादसे में 74 लोग झुलस गए थे। यहां आर्थोडाइक्लोरो बेंजीन की टंकी में प्रेशर बढ़ जाने से ब्लॉस्ट हुआ था और फिर आग लग गई थी। प्लांट में हुए ब्लास्ट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की कंपनियों के टीन उड़ गए थे और खिड़कियों के कांच टूट गए थे। दमकल की 5 टीमें ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं।

प्लांट के नजदीकी 2 गांव खाली कराए

प्लांट के नजदीकी 2 गांव खाली कराए

फायर बिग्रेड के एक कर्मी के मुताबिक, यूनिट में फैली आग पर क़ाबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई थी और तभी ​अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ समय पश्चात् वहां दकमल की 12 गाड़ियां आ पहुंचीं थीं। वहीं, आसपास के इलाके कार्डन किए गए हैं। घटनास्थल पर सेफ्टी सिस्टम की भी जांच शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: दहेज की केमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, भीषण आग से मची चीख-पुकारयह भी पढ़ें: दहेज की केमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, भीषण आग से मची चीख-पुकार

जो लोग अंदर थे वो बुरी तरह झुलसे

जो लोग अंदर थे वो बुरी तरह झुलसे

एक कर्मचारी ने बताया कि, आग लगते ही कई कर्मचारी बाहर की ओर भागे, जिससे वे बच गए। मगर, जो अंदर फंसे थे वे तड़पने लगे और उनमें से कई आग में झुलस गए। इस हादसे की एंबुलेंस को भी सूचना दी गई, लेकिन वो टाइम पर नहीं पहुंच सकी। इस मर्तबा झुलसे कर्मचारी चीखते चिल्लाते रहे। कई घायलों को भरूच के निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

Comments
English summary
Fire again in tank farm after blast at Yashasvi Chemical Company at bharuch gujarat, 8 deaths & 74 injured so far
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X