गुजरात: पूर्व CM शंकरसिंह वाघेला का किसानों के समर्थन में 'चलो दिल्ली', पुलिस ने समर्थकों को पकड़ा
farmers protest in gujarat, अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने आज केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों को समर्थन देने का ऐलान किया। प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करने के लिए वाघेला ने अहमदाबाद में 'चलो दिली' अभियान शुरू कराया। हालांकि, पुलिस को उनके समर्थकों के जुटने की भनक लग गई। जिसके बाद बड़ी तादाद में पुलिस की गाड़ियां उनके पास जा पहुंचीं। पुलिस ने उन्हें घर पर नजरबंद कर दिया।

गांधी आश्रम के बाहर पुलिस ने वाघेला के समर्थकों को आगे बढ़ने से रोका। कुछ को हिरासत में ले लिया गया। इस बारे में पुलिस का कहना था, 'उन्हें इसलिए रोका गया क्योंकि वे दिल्ली की ओर अपना विरोध मार्च शुरू कर रहे थे।' पोस्टर्स में देखा जा सकता है कि, प्रदर्शनकारियों ने 'दिल्ली चलो राजघाट पर, काले कानून दूर करने, दिल्ली चलो' लिखकर एकजुटता दिखाई। उन पर शंकरसिंह वाघेला का नाम भी लिखा हुआ है। किसान आंदोलन के समर्थन में नारेबाजी भी की गई।

कोरोना मुक्त होने के बाद से वाघेला घर पर
बता दिया जाए कि, इन दिनों वाघेला अपने आवास पर ही रहे हैं। उन्हें कोरेना का संक्रमण हो गया था। उन्होंने रिकवरी की और फिर से अपने जिम में पसीना बहाने लगे। वह 80 साल के हो चुके हैं। मगर, नौजवानों जैसे मेहनत करते हैं। जुलाई महीने में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जिम की तस्वीरें शेयर कीं। लिखा- 'तन फिट + मन फिट = लाइफ हिट'।

रोज बहाते हैं जिम में पसीना
वाघेला एक तस्वीर में जॉगिंग करते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तस्वीरों में वह डंबल चला रहे हैं, दंड भी कर रहे हैं। दशकों से गुजरात की राजनीति में सक्रिय रहे वाघेला इतनी उम्र में भी चुस्त-दुरुस्त हैं। इसलिए, सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था। वाघेला प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और एनसीपी इन सभी दलों के अगुआ रह चुके हैं।