गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: कोरोना ने छीनी पिता की जिंदगी, दुख बर्दाश्‍त नहीं कर पाए 2 जवान बेटे, मां समेत जान दी

Google Oneindia News

द्वारका। गुजरात में देवभूमि द्वारका की एक आवासीय कॉलोनी में एक परिवार के मुख्‍य सदस्‍य (आयु 60 वर्ष) की कोरोना से जान चली गई। उसके एक रात बाद शुक्रवार सुबह उसी परिवार के तीन और सदस्य मृत पाए गए। जिनमें पत्नी और 2 बेटे शामिल हैं। कहा जा रहा है कि, सभी ने आत्‍महत्‍या करके जान दी है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

Dwarka Gujarat: a man succumbs due to Covid-19, his Wife and 2 sons laid down their lives also

प्रारंभिक जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि द्वारका में टीवी स्टेशन के पास रुशमनगर सोसाइटी में रहने वाले जयेश जैन स्नैक्स की कारोबारी थे। तीन दिन पहले, जयेश जैन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका घर पर ही उपचार शुरू किया गया। गुरुवार दोपहर को जैन ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, यहां तक ​​कि उन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा अस्पताल भी ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार, जयेश जैन के परिवार ने गुरुवार शाम को जयेश जैन का अंतिम संस्कार किया। परिवार में जयेश जैन की पत्नी साधना जैन (58) और अविवाहित बेटे कमलेश जैन (38) और दुर्गेश जैन (35) जीवित थे। यह परिवार मूलत: अमरेली के सावरकुंडला से था। जयेश जैन के अंतिम संस्कार के बाद, परिवार रात को घर लौटा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शुक्रवार की सुबह जब दूध वाला आया तो उसे वहां मां और दोनों बेटों की लाशें ही मिलीं। लाशों के पास ही स्टील के ग्लास रखे थे, जिनमें कीटनाशक दवा यानी कि जहर था। तब सूचना मिलने पर पुलिस घर पहुंची।

Dwarka Gujarat: a man succumbs due to Covid-19, his Wife and 2 sons laid down their lives also

लोग प्राणवायु के लिए तरस रहे हैं, इधर फरीदाबाद में नेता के घर मिला 50 ऑक्सीजन सिलेंडरों का जखीरालोग प्राणवायु के लिए तरस रहे हैं, इधर फरीदाबाद में नेता के घर मिला 50 ऑक्सीजन सिलेंडरों का जखीरा

द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने कहा, "हमने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्‍थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वो परिवार आर्थिक रूप से भी तंग नहीं था। ऐसा लग रहा है कि, जयेश जैन की मौत से उनकी पत्‍नी और दोनों बेटों को गहरा सदमा पहुंचा और वे उनकी मौत का दुख बर्दाश्‍त नहीं कर पाए.. इसलिए तीनों ने भी जान दे दी।''

Comments
English summary
Dwarka Gujarat: a man succumbs due to Covid-19, his Wife and 2 sons laid down their lives also
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X