गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना से बचाव के लिए जामनगर पहुंचे 2 लाख मास्क-सैनेटाइजर, दवा की 450 दुकानों पर 100-100 बंटे

Google Oneindia News

जामनगर. गुजरात में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क-सैनेटाइजर एवं अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति करा रही है।यहां लोग ये वस्तुएं संतुलित कीमत में खरीद सकें, इसलिए कई शहरों में उत्पादन तेज कर दिया गया है। अकेले जामनगर में ही दो लाख मास्क व सेनेटाइजर की बोतलें पहुंचाई गई हैं। जिन्हें शहर की दवा की 450 दुकानों पर 100-100 की संख्या में वितरित किया गया। बताया जा रहा है कि, जामनगर ड्रग एसोसिएशन की ओर से अहमदाबाद व वडोदरा से मास्क व सेनेटाइजर की बोतलें मंगवाई गईं।

Coronavirus : delivery Of Two lakh Masks And Sanitizers at jamnagar

ड्रग एसोसिएशन की ओर से ही इस शहर में दवा की सभी 450 दुकानों पर 100-100 मास्क व सेनेटाइजर की बोतलें भी पहुंचाई गई हैं। जबकि, अतिरिक्त मास्क व सेनेटाइजर की बोतलों को जिला प्रशासन की ओर से शहर के ड्रग हाऊस में रखा गया है। जामनगर ड्रग एसोसिएशन से जुड़े एक कर्मचारी ने बताया कि, करीब दो लाख मास्क, सैनेटाइजर की 50 व 100 एमएल की बोतलों के 15 कार्टन (प्रत्येक में 50-0 बोतलें) जामनगर पहुंचे हैं। जिनके लिए दवा विक्रेताओं को पास जारी किए गए हैं। ये पास जिला प्रशासन की ओर से दवा विक्रेताओं को इसलिए दिए गए हैं, ताकि वे घर से दुकान व वापसी के वक्त इन्हें पुलिस को दिखा सकें। ये पास शहर के तहसीलदार कार्यालय की ओर से पहुंचाए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक दुकान पर एक-एक अतिरिक्त पास जारी करने की मांग पर तहसीलदार की ओर से सहमति जताई गई है।

Coronavirus : delivery Of Two lakh Masks And Sanitizers at jamnagar

गुजरात में अब तक कोरोना के 82 मरीज मिले
बता दें कि, गुजरात में कोरोना के पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 80 के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां छह लोगों की कोरोना वायरस की वजह से अब तक मौत हो चुकी है। जबकि, इस महामारी से 6 लोग ही स्वस्थ्य हो पाए हैं। अस्पताल से ठीक हुए लोगों को वापस घर भेजा जा रहा है। ठीक हुए लोगों में 2 महिलाएं शामिल हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा की गई। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शंका में अब तक 1396 टेस्ट हो चुके हैं। जिनमें से 1322 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिर्फ जामनगर की बात करें तो यहां छह मरीजों की पुष्टि हुई है।

कोरोना से संक्रमित फ्रांस से लौटा, टेंपरेचर 100 होने के बाद भी सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया नॉर्मलकोरोना से संक्रमित फ्रांस से लौटा, टेंपरेचर 100 होने के बाद भी सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया नॉर्मल

Comments
English summary
Coronavirus : delivery Of Two lakh Masks And Sanitizers at jamnagar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X