गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे 72 जमातियों का गुजरात पुलिस ने पता लगाया गया, उनमें से एक की मौत

Google Oneindia News

अहमदाबाद. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में जमा हुए सैकड़ों लोग देशभर में फैल चुके हैं। उनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित थे। ऐसे करीब 72 जमातियों का पता पुलिस ने गुजरात में लगाया है, जो निजामुद्दीन से ही लौटे थे। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा ने बताया ​है कि, उनमें से एक शख्स की मौत हो चुकी है। बाकी, 71 लोगों को दूसरों से अलग कर दिया गया है।

71 में से 34 लोग अहमदाबाद से

71 में से 34 लोग अहमदाबाद से

डीजीपी के अनुसार, ​निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करके लौटे जिस शख्स की गुजरात में मौत हुई, वह 70 साल का था। वह भावनगर का निवासी था। झा ने गांधीनगर में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि मनपा और पुलिस की टीमें 72 लोगों की ढूंढने में लगी हुई थीं। अब कुल 71 में से 34 लोग अहमदाबाद से, 19 भावनगर से, 12 मेहसाणा से, चार बोताड़ से और दो नवसारी से हैं। डीजीपी ने आगे कहा, ''दिल्ली के कार्यक्रम में शरीक हुए अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। मैं उनसे खुद ही आगे आने और पुलिस से संपर्क करने का अनुरोध करता हूं, ताकि उन्हें अलग किया जा सके। अगर ऐसे लोग सामने नहीं आए तो हालात बदतर हो सकते हैं।'

सूरत में मनपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सूरत में मनपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए मनपा की हेल्पलाइन नंबर 18001238000 पर संपर्क किया जा सकता है। सूरत महानगर पालिका के आयुक्त बंछानिधि पाणी ने बताया कि सूरत के 76 लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने अपील की कि जो इस कार्यक्रम में मौजूद थे वे अपने घर से बाहर नहीं निकले। साथ ही अगर उन 76 लोगों में से किसी की भी जानकारी मिलती है तो मनपा के टोल फ्री नंबर पर सूचना दें।

Recommended Video

Coronavirus Nizamuddin Markaz: Tablighi Jamaat के कार्यक्रम से खतरे में 9000 लोग | वनइंडिया हिंदी
13 से 15 मार्च तक आयोजित हुए थे कार्यक्रम

13 से 15 मार्च तक आयोजित हुए थे कार्यक्रम

मालूम हो कि, निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम 13 से 15 मार्च तक आयोजित हुए थे। इसमें भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों के मुसलमान निजामुद्दीन के मरकज में ठहरे थे। वहां जमा हुए 1500 से 1700 लोगों में से काफी लोगों को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। 30 मार्च को वहां पर एक व्यक्ति की माैत हुई थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यहां जुटे लोगों में इंडोनेशिया, श्रीलंका, म्यांमार, किर्गिस्तान, मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, थाईलैंड, फिजी, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, जिबूती, सिंगापुर, फ्रांस और कुवैत के भी 281 लोग थे।

कोरोना वायरस के गुजरात में हुए 1396 टेस्ट, 1322 की रिपोर्ट नेगेटिव, सर्वाधिक पॉजिटिव इस शहर से मिलेकोरोना वायरस के गुजरात में हुए 1396 टेस्ट, 1322 की रिपोर्ट नेगेटिव, सर्वाधिक पॉजिटिव इस शहर से मिले

Comments
English summary
Delhi Nizamuddin Markaz Tablighi Jamaat : Gujarat police Traced 71 people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X