गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अहमदाबाद में दिन का कर्फ्यू खत्म, लेकिन सूरत समेत गुजरात के 4 शहरों में जारी रहेगा रात्रि कर्फ्यू

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में दिन का कर्फ्यू सोमवार सुबह खत्म हो गया। कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए अब यहां रात्रि-कर्फ्यू लगा रहेगा। शनिवार से लागू रात्रि-कर्फ्यू रात 9 से सुबह 6 बजे तक सूरत, वडोदरा और राजकोट में भी जारी रहेगा। इस बारे में खुद राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि इन चारों शहरों में अब सोमवार से ​रात्रि-कर्फ्यू लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि, कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। मालूम हो कि, दिवाली के बाद से यहां नए कोरोना मरीज मिलने की संख्या बढ़ गई है।

Day Curfew Ends In Ahmedabad, But Night Curfew Will Continue In 4 Cities of gujarat

अहमदाबाद में बढ़ रहे कोरोना मरीज
अकेले अहमदाबाद में ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 47,309 पहुंच गया है। जबकि, सक्रिय मरीजों की तादाद 3,362 है। अब तक 1,968 लोग यहां दम तोड़ चुके हैं। अहमदाबाद के 41,979 लोग ठीक भी हुए हैं। कोविड से जुड़ी व्यवस्थाएं देख रहे अहमदाबाद मनपा में विशेष अधिकारी (अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव) डॉ. एसीएस राजीव गुप्ता के अनुसार, दीपावली के बाद कोरोना मरीज बढ़ते देख सरकार ने फैसला लिया था कि, 20 नवंबर से कर्फ्यू लगा दें। मरीजों के लिए इस शहर में बहरहाल बेड की पूरी व्यवस्था है। यहां अस्पतालों में 300 डॉक्टर तथा 300 मेडिकल स्टूडेंट तैनात किए गए हैं। साथ ही, बेड की संख्या भी 900 और बढ़ाई गई है। आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस की जरूरत पड़ने पर 20 और अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। राजीव गुप्‍ता ने यह भी कहा कि त्‍योहार के दौरान लोगों ने मास्‍क नहीं पहना और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं की, जिसकी वजह से संक्रमण में बढ़ोतरी हुई।

Day Curfew Ends In Ahmedabad, But Night Curfew Will Continue In 4 Cities of gujarat

अहमदाबाद में मास्क न पहनने वालों की धर-पकड़, हजार रु. जुर्माना, कोरोना पॉजिटिव निकलने पर भेज रहे सेंटरअहमदाबाद में मास्क न पहनने वालों की धर-पकड़, हजार रु. जुर्माना, कोरोना पॉजिटिव निकलने पर भेज रहे सेंटर

मास्क नहीं पहनने पर हजार रुपए जुर्माना
वहीं, लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर फिर से 1 हजार रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। यह प्रावधान राज्यभर में है। दूसरी ओर, रात्रि कर्फ्यू के चलते प्रदेशभर में करीब 5 हजार शादियों के कार्यक्रमों के टलने की आशंका जताई जा रही हैं। हालांकि, सरकार बोल चुकी है कि फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, लेकिन काफी लोग आशंकित हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात में कोरोना के कारण 48 दिन बाद फिर 13 मौतें दर्ज हुई हैं। जबकि, 1495 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, सूरत के लिए इस बार राहत है कि यहां अहमदाबाद के मुकाबले कोरोना काबू में है।

Day Curfew Ends In Ahmedabad, But Night Curfew Will Continue In 4 Cities of gujarat
Comments
English summary
Day Curfew Ends In Ahmedabad, But Night Curfew Will Continue In 4 Cities of gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X