गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 24 घंटे में 380 नए मरीज, आंकड़ा 6625 पहुंचा, अब तक 95191 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6625 पहुंच गया है। यहां के कुल 33 जिलों में से 30 कोविड-19 की चपेट में हैं। राज्य भर में बीते रोज 380 नए मरीजों का पता चला। जिनमें से 291 मरीज तो अकेले अहमदाबाद में पाए गए। विगत 24 घंटों में राज्य के 28 संक्रमितों की जान चली गई। वहीं, अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1500 बताई गई है। कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी 400 पहुंचने वाला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, संक्रमण से राज्य में अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां बीते रोज सबसे ज्यादा 25 मौतें अहमदाबाद में हुईं।

अब तक 95191 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ

अब तक 95191 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि, गुजरात में अब तक 95191 लोगों की कोरोना की जांचें हो चुकी हैं। जिनमें से 6625 लोग संक्रमित मिले। संक्रमण के कारण बहरहाल 26 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। इसके अतिरिक्त 4703 लोगों की हालत स्थिर बतायी जा रही है। जयंती रवि के मुताबिक, मंगलवार तक ही प्रदेश में 89632 लोगों की जांच की जा चुकी थी। अकेले मंगलवार के दिन राज्य में 4984 लोगों की टेस्टिंग की गई। उन्होंने कहा कि राज्‍य के पांच महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर और गांधीनगर को रेड जोन में शामिल कर रोकथाम की विशेष कोशिशें की जा रही हैं।

राज्य के 90 फीसदी मामले सिर्फ 3 जिलों से

राज्य के 90 फीसदी मामले सिर्फ 3 जिलों से

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, गुजरात के कुल मरीजों के आधे से ज्यादा लोग अकेले अहमदाबाद में हैं। यहां कोरोना के ज्यादातर मामले अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जिले से ही हैं। राज्य के कुल मामलों में से करीब 90 फीसदी मामले इन तीन जिलों से सामने आए हैं। कोरोना से मुक्त हुए लोगों की बात की जाए, तो राज्य में 15 सौ लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 1500 लोग अब तक कोरोना को हरा चुके हैं। मंगलवार को 186 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

अकेले अहमदाबाद में 4 हजार से ज्यादा मामले

अकेले अहमदाबाद में 4 हजार से ज्यादा मामले

गुजरात में कोरोना वायरस के आधे से ज्यादा मामले अकेले अहमदाबाद शहर से सामने आए हैं। यह शहर गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। इस एक शहर में ही 200 से ज्यादा जिंदगियां खत्म हो चुकी हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार पार हो चुका है। सक्रिय मरीजों की तादाद 3000 से ज्यादा है। इतना ही नहीं, यहां राज्य के कुल मरीजों के आधे से भी ज्यादा मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

यहां हर 8 मिनट पर मिल रहा एक नया मरीज

यहां हर 8 मिनट पर मिल रहा एक नया मरीज

अहमदाबाद में अब प्रति 8 मिनट पर कोरोना का नया मामला सामने आ रहा है। यह शहर देश के उन टॉप-5 शहरों में से एक है, जहां कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। मरीजों की संख्या के मामले में यह गुजरात में ही पहला नहीं, अपितु देश में भी दूसरे नंबर पर खड़ा है। मुंबई देश में पहले नंबर पर है, जहां कोरोना से 400 से ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं।

हर 4 दिन में दोगुना हो रहे कोविड-19 के केस

हर 4 दिन में दोगुना हो रहे कोविड-19 के केस

हाल ही क्वारंटाइन हुए निगम आयुक्त (म्युनिसिपल कमिश्नर) विजय नेहरा ने अप्रैल माह में चौंकाने वाला खुलासा किया था। नेहरा ने कहा कि, अहमदाबाद में हर 4 दिन में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होते जा रहे हैं। यदि ऐसे ही चलता रहा तो मई महीने के अंत तक मरीजों की संख्या 8 लाख तक पहुंच जाएगी।

राज्य के किस जिले में कितने नए मरीज मिले

राज्य के किस जिले में कितने नए मरीज मिले

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 380 मामले सामने आए।
सर्वाधिक 291 नए मरीज अहमदाबाद में मिले
सूरत में- 31
वड़ोदरा में- 16
बनासकांठा में-15

किस जिले में कितने नए मरीज मिले

किस जिले में कितने नए मरीज मिले

भावनगर- 6
गांधीनगर- 4
बोटाद- 7
पंचमहाल, महिसागर और दाहोद 2-2
आणंद, खेड़ा, जामनगर और साबरकांठा में 1-1

अहमदाबाद में 5 दिनों के भीतर 124 कोरोना संक्रमितों की जान गई, राज्य की 74% मौतें यहीं हुईंअहमदाबाद में 5 दिनों के भीतर 124 कोरोना संक्रमितों की जान गई, राज्य की 74% मौतें यहीं हुईं

Comments
English summary
COVID 19 Gujarat live: Coronavirus positive cases in the state now 6625, death toll 396
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X