गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 77882 मरीज कोरोना मुक्त, अब 15631 का चल रहा उपचार, 5 लाख लोग क्वारंटाइन में

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 96 हजार पार चला गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 1 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 96435 हो गए। जिनमें से 31,519 केस अकेले अहमदाबाद में ही दर्ज हुए। वहीं, 20,668 कोरोना संक्रमितों के साथ सूरत दूसरे नंबर पर है। यह शहर बीते जुलाई महीने से गुजरात में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट भी बना हुआ है। इस शहर में रोज अहमदाबाद से भी ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

Recommended Video

Coronavirus India : देश में कुल मरीज 36,91,166,24 घंटे में दर्ज हुए 69,921 नए केस | वनइंडिया हिंदी
सूरत प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट

सूरत प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट

गुजरात में पिछले 2 माह से सूरत ही प्रदेश का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट है। यहां इस महीने 7320 मरीज मिले। 218 लोगों की मौतें भी हो गईं। ऐसा अंदाजा है कि, अनलॉक-4 के पहले दिन तक यहां 21 हजार पार मरीज हो जाएंगे। अब तक 815 लोग जान गंवा चुके हैं। चार बार में लगे 68 दिन के लॉकडाउन के मुकाबले सिर्फ अनलॉक-3 के अगस्त महीने तक आते-आते 19 हजार 256 मरीज और 743 मौतें बढ़ गईं। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को यहां 226 नए मरीज मिले और 4 मौतें हुईं। हालांकि, 142 मरीजों के डिस्चार्ज होने से 17,311 लोग स्वस्थ हो भी चुके हैं।

गुजरात: कोरोना से 3 हजार से ज्यादा मौतें

गुजरात: कोरोना से 3 हजार से ज्यादा मौतें

पूरे गुजरात की बात की जाए, तो कोरोना के कारण राज्यभर में अब तक 3 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जिनमें से 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई। वहीं, सूरत में भी 700 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दरम्यान गुजरात में 14 लोगों की जान गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में अब तक 3022 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।

गुजरात: रिकवरी रेट 80% पहुंचा, अब 47,14,63 लोग क्वारंटाइनगुजरात: रिकवरी रेट 80% पहुंचा, अब 47,14,63 लोग क्वारंटाइन

2331836 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका

2331836 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका

राज्य में अब तक कुल 23,31,836 लोगों की कोरोना जांचें हो चुकी हैं। लगभग पांच लाख लोग क्वारंटाइन में हैं। कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो अब तक 77 हजार 882 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते एक दिन में यहां 1025 और मरीज डिस्चार्ज हुए। हालांकि, सोमवार को 1280 नए मरीज भी मिले।

अब 15 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज

अब 15 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज

राज्य में अब कोरोना के 15 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। अगस्त महीने में यह संख्या 14 हजार से आस-पास रही थी। मगर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सक्रिय मामले बढ़ कर अब 15631 हो गए हैं। कुल 79 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। रिकवरी रेट 80.8% है। जबकि, यह 82 फीसदी तक भी पहुंच गई थी।

वे जिले ​जिनमें हैं ज्यादा सक्रिय मरीज

वे जिले ​जिनमें हैं ज्यादा सक्रिय मरीज

3,433 अहमदाबाद
2,989 सूरत
2,028 राजकोट
1,716 वडोदरा
465 भावनगर
446 मेहसाणा
418 जामनगर
391 अमरेली
371 पंचमहल

गुजरात देश में अब 12वें नंबर पर

गुजरात देश में अब 12वें नंबर पर

1- महाराष्ट्र
2- आंध्र प्रदेश
3- तमिलनाड़ु
4- कर्नाटक
5- यूपी
6- दिल्ली
7- पं. बंगाल
8- बिहार
9- तेलंगाना
10- असम
11- ओड़िशा
12- गुजरात

English summary
COVID-19: Gujarat crosses 96,000-mark with 1280 new positive cases of Coronavirus, deaths toll 3022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X