गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में कोरोना: रिकवरी रेट 73.7% हुआ, 47663 लोग ठीक होकर घर लौटे, 14 हजार मरीज अभी भी भर्ती

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 64 हजार पार चला गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 1 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, 1009 नए मामले दर्ज होने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 64,684 तक पहुंच गई है। जिनमें से 25 हजार से ज्यादा संक्रमित अकेले अहमदाबाद शहर में मिले। वहीं, 14 हजार से ज्यादा संक्रमित अब तक सूरत में सामने आ चुके हैं।

बीते 24 घंटे में कितना कुछ बदला?

बीते 24 घंटे में कितना कुछ बदला?

राज्यभर में कोरोना के सक्रिय मरीज 14,517 से ज्यादा हैं। जबकि, 47663 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। इनके अलावा 2509 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते रोज भी 22 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे 1 दिन पहले भी 22 मरीजों की मौत हुई थी। बीते रोज जहां 1009 नए मरीजों का पता चला, वहीं बीते शनिवार को 1101 नए मरीज मिले थे। उससे भी पहले शुक्रवार को गुजरात में कोरोना के 1153 नए मरीज मिले थे।

कहां-कितने मरीज अभी भर्ती?

कहां-कितने मरीज अभी भर्ती?

गुजरात के जिन जिलों में सर्वाधिक कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है, उनमें सूरत पहले नंबर पर है। राज्यभर के 14,517 सक्रिय मरीजों में से 3,865 मरीज सूरत से ही हैं। जबकि, अहमदाबाद इससे निचले स्थान पर है। यानी अहमदाबाद ​की स्थिति अब सूरत के मुकाबले बेहतर है।

गुजरात में 12 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज, 592123 लोगों की जांच हुईगुजरात में 12 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज, 592123 लोगों की जांच हुई

टॉप 5 जिले: कोरोना मरीज

टॉप 5 जिले: कोरोना मरीज

सूरत 3,865
अहमदाबाद 3,559
वडोदरा 1,043
राजकोट 948
मेहसाणा 460

कोरोना के अहम आंकड़े

कोरोना के अहम आंकड़े

- मार्च से जून के महीने तक गुजरात सर्वाधिक कोरोना मरीजों वाले राज्यों में गुजरात तीसरे या चौथे नंबर पर चल रहा था। किंतु अब यह 9वें नंबर पर है। यानी 8 राज्य इससे उूपर हैं, जहां कोरोना के ज्यादा मरीज हैं।
- तीन अगस्त तक राज्यभर में 8,34,104 कोरोना के टेस्ट हो चुके।

गुजरात में कोरोना के मामले 25 हजार पार, वायरस से 1561 लोगों की जान गई, मंत्री पर लगा जुर्मानागुजरात में कोरोना के मामले 25 हजार पार, वायरस से 1561 लोगों की जान गई, मंत्री पर लगा जुर्माना

मृत्युदर 3.9% हुई, मामूली सुधार

मृत्युदर 3.9% हुई, मामूली सुधार

- गुजरात का रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। covid19india.org के मुताबिक, मौजूदा वक्त में यहां 73.7% मरीज ठीक हो चुके हैं।
- राज्य में कोरोना से मरने वालों की दर अर्थात् मृत्युदर 3.9% है। यह देश के कई राज्यों के मुकाबले ज्यादा है, जो चिंता की बात है।

Comments
English summary
COVID-19: Gujarat crosses 64,000-mark with 1009 new positive cases of Coronavirus, deaths toll 2509
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X