गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार पार, लॉकडाउन-5 में लगातार तीसरे दिन 400 मरीज मिले

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार चला गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, विगत 24 घंटों के दौरान 400 से ज्यादा नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल आंकड़ा 18117 पहुंच गया। राज्य में अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। लॉकडाउन-4 की अवधि खत्म होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन-5 (जिसे अनलॉक-1) भी कहा जा रहा है, के तीसरे दिन गुजरात में कोरोना के 400 मरीज मिले, जो कि बहुत ही चिंता की बात है। क्योंकि, अनलॉक-1 में लोगों को आवाजाही की छूट प्रदान की जा रही हैं ऐसे में संक्रमण फैलने का डर पहले से और बढ़ गया है। रिपोर्ट्स देखें तो, यहां पिछले तीन दिनों से लगातार 400 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

पूरे राज्य में 12212 लोग डिस्चार्ज हुए

पूरे राज्य में 12212 लोग डिस्चार्ज हुए

बीते 24 घंटों के दरम्यान कोरोना वायरस के नए मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद से 290 जबकि, सूरत से भी रिकॉर्ड 96 मरीज मिले। वडोदरा से 34 नए केस सामने आए हैं। बहरहाल, राज्य में कोई भी जिला ऐसा नहीं बचा, जहां से संक्रमित न मिले हों। सभी जिले कोरोना महामारी से प्रभावित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, पिछले 24 घंटे में 318 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जिनमें से 205 अहमदाबाद, 43 वडोदरा और 51 सूरत के थे। राज्य के अब तक 12212 डिस्चार्ज हो चुके हैं। ठीक हुए इन लोगों को अपने-अपने घर भी भेजा जा चुका है।

हरियाणा: 24 घंटे में सर्वाधिक 299 नए कोरोना केस, अब 10 दिन में ही डिस्चार्ज होंगे मरीजहरियाणा: 24 घंटे में सर्वाधिक 299 नए कोरोना केस, अब 10 दिन में ही डिस्चार्ज होंगे मरीज

मृतकों का आंकड़ा 1122 पहुंच गया

मृतकों का आंकड़ा 1122 पहुंच गया

विगत 24 घंटे में कोरोना से गुजरात में 30 और लोगों की मौत हो गई। जिनमें से सर्वाधिक 22 मौतें अहमदाबाद से, 2 सूरत से, 3 वडोदरा और एक-एक मौतें भावनगर, कच्छ और नवासरी में हुई। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 1122 हो गया। राज्य में कोविड-19 वायरस की चपेट में आने से 22 मार्च को पहली मौत दर्ज की गई थी। उसके बाद मार्च-अप्रैल महीने में भी 500 का आंकड़ा नहीं पहुंचा था, ज्यादातर मौतें मई के महीने में ही हुईं। दंगों और भूकंप को छोड़ दिया जाए तो संभवत: गुजरात में पहली बार किसी बीमारी ने मात्र 70 दिन में इतनी जानें ले लीं।

एक दिन में ठीक हुए थे 1114 मरीज

एक दिन में ठीक हुए थे 1114 मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्यभर में पिछले 24 घंटे में 318 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। यह आंकड़ा निराश करने वाला है, क्योंकि राज्य में अब तक किसी एक दिन में सर्वाधिक लोगों के स्वस्थ होने के 1114 के आंकड़े को हासिल करने और इस मामले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी के बीच बुधवार को इसमें काफी कमी आ गई।

पिछले 24 घंटे: किस जिले में कितने लोग ठीक हुए?

पिछले 24 घंटे: किस जिले में कितने लोग ठीक हुए?

पिछले 24 घंटे में 318 लोग ठीक हुए। जिनमें से-
अहमदाबाद में- 205
वडोदरा- 43
सूरत- 51

Comments
English summary
COVID-19 Gujarat: Coronavirus positive cases in the state now 18117, death toll 1122
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X