गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दुबई से लौटे डॉक्टर ने क्वारेंटाइन में रहने के बजाए खोल लिया क्लिनिक, 3 बार गई पुलिस नहीं मिला, केस दर्ज

Google Oneindia News

अहमदाबाद. गुजरात में बारडोली तहसील के खोज पारडी गांव में दुबई से आए एक डेन्टिस्ट के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उस डेन्टिस्ट ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच क्वारेंटाइन में रहने के बजाए अपना क्लिनिक खोल लिया। जिससे उसके यहां लोग आने लगे। जबकि, पुलिस-प्रशासन के यह साफ आदेश हैं कि, जो भी विदेश से भारत लौटे हैं, वो 14-15 दिन के लिए खुद को दूसरों से अलग कर लें। ऐसे लोग और उनका परिवार घर से बाहर नहीं निकल सकते और न ही दूसरों से मिल सकते। बावजूद इसके, उस डेन्टिस्ट ने अपना क्लीनिक शुरू कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस उसे खोजने तीन बार आई, लेकिन वह नहीं मिला। अंतत: मुखबिर सूचना पर पुलिस फिर पहुंची और पकड़ लिया।

coronavirus gujarat update: case Filed Against Doctor Who Returned From Dubai

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस डेन्टिस्ट को पहले तो सरकारी क्वारन्टाइन में भर्ती कराया। उसके बाद उसके खिलाफ जाहेरनामा भंग करने का केस दर्ज किया गया। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि, उक्त डेन्टिस्ट ने दुबई से लौटने के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन होने के बजाय मनमर्जी की थी। उसकी पहचान खोज पारडी गांव के देसाई फलिया के निवासी हर्षिल हितेन्द्रसिंह देसाई के रूप में हुई। वह बारडोली के सरदार बाग क्षेत्र में अपना डेंटल क्लीनिक चलाता है।

विदेश से आए नागरिकों की सूची में उसका नाम शामिल होने पर वराड प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के कर्मचारी ने 14 दिनों तक होम क्वारन्टाइन में रहने की हिदायत दी थी। वह होम क्वारन्टाइन में ही है, इसकी तस्दीक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उसके घर पहुंची तो तीनों बार वह घर पर नहीं मिला। सोमवार को प्रांत अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बारडोली के सरदार बाग स्थित उसके क्लीनिक पर पहुंची। यहां हर्षिल देसाई कामकाज कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सरकारी क्वारन्टाइन में भेजा।

कोरोना: अरब से गुजरात लौटा युवक हुआ था क्वारेंटाइन, फिर भी दी बर्थडे पार्टी, FIRकोरोना: अरब से गुजरात लौटा युवक हुआ था क्वारेंटाइन, फिर भी दी बर्थडे पार्टी, FIR

Comments
English summary
coronavirus gujarat update: case Filed Against Doctor Who Returned From Dubai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X