गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना इफेक्ट: गुजरात में आज से 21 अप्रैल तक इन क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू, VIDEO

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 700 तक पहुंचने वाली है। यहां 26 मौतें हो चुकी हैं। तेजी से फैलते संक्रमण के बीच सरकार ने अब 21 अप्रैल तक कई क्षेत्रों में कर्फ्यू घोषित कर दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी व उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल की कोर कमेटी के साथ बैठक हुई, जिसमें आगे के हालातों पर चर्चा की गई। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने कर्फ्यू से जुड़ी जानकारी दी।

अब तक सबसे ज्यादा मरीज अहमदाबाद से मिले

अब तक सबसे ज्यादा मरीज अहमदाबाद से मिले

संवाददाता ने बताया कि, गुजरात में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमण के आधे से अधिक मामले अहमदाबाद से दर्ज हुए हैं। मुख्यमंत्री रुपाणी ने कोर कमेटी से चर्चा के बाद शहर के कोट विस्तार व दाणीलीमणा में कर्फ्यू का ऐलान किया है। इन क्षेत्रों में बुधवार सुबह छह बजे से 21 अप्रेल को सुबह छह बजे तक कफ़र्यू रहेगा। खुद सीएम विजय रूपाणी ने इसकी घोषणा की। रुपाणी व उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने इसे लेकर कोर कमेटी के साथ बैठक की थी।

इन इलाकों में लागू रहेगा 21 तक कर्फ्यू

इन इलाकों में लागू रहेगा 21 तक कर्फ्यू

बैठक में अधिक संक्रमित इलाके अहमदाबाद के दाणीलीमडा तथा कोट विस्तार के शाहपुर, कालुपुर, कारंज, खाडिया, गायकवाड हवेली, दरियापुर इलाके में 15 से 21 अप्रेल तक के लिए कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया गया। दाणीलीमडा तथा कोट विसतार में इस दौरान कोरोना संक्रमण को काबू में लेने का प्रयास किया जाएगा।

एक से 5 हजार के जुर्माने व जेल का प्रावधान

एक से 5 हजार के जुर्माने व जेल का प्रावधान

गौरतलब है कि तब्लीगी जमात के करीब सवा सौ तथा शूरा जमात के 1100 के करीब लोगों के गुजरात में आने के बाद अहमदाबाद व वडोदरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढने लगी। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट में स्थानीय प्रशासन ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है, ऐसा नहीं करने पर एक से 5 हजार के जुर्माने व जेल की सजा का भी प्रावधान किया है।

जरुरी चीजों के लिए 3 घंटे की छूट दी जाएगी

जरुरी चीजों के लिए 3 घंटे की छूट दी जाएगी

गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि अहमदाबाद में बुधवार सुबह 6 बजे से कफ़र्यू लागू हो जाएगा, इस दौरान महिलाओं को दोपहर 1 से 4 बजे तक दूध, सब्जी, दवा व अन्य जरुरी चीजों के लिए 3 घंटे की छूट दी जाएगी। कफ़र्यू की घोषणा से पहले शहर में आरएएफ तथा सूरत में सीआईएसएफ व पुलिस ने फ़्लैग मार्च किया था। शहर पुलिस आयुक्त आशिष भाटिया ने कर्फ्यू के बारे में बताते हुए कहा कि अहमदाबाद में शाहपुर, कारंज, कालूपुर, खाडिया, गायकवाड हवेली, थाना दरियापुर, दाणीलीमडा क्षेत्रों में कफ्र्यू प्रभावी रहेगा।

2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी भी संभालेंगे हालात

2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी भी संभालेंगे हालात

इस दौरान 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कफ्र्यू के आदेशों का पालन कराएंगे। इसके तहत 374 नाकाबंदी प्वाइंट, 159 पीसीआर व मोबाइल वैन, 49 होम क्वारन्टाइन स्टाफ, 46 मोटरसाइकिल पर पेट्रोलिंग, 22 पीएसआई क्वारन्टाइन बंदोबस्त, 323 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 546 होम गार्ड जवान, 380 एसआरपी जवान, 200 अद्र्धसैनिक बल जवान, 69 सिविल डिफेंस बंदोबस्त में रहेंगे।

अहमदाबाद में कोरोना से 1 दिन में 3 की जान गई, अब ये भारत के उन टॉप-5 शहरों में जहां हुई सबसे ज्यादा मौतेंअहमदाबाद में कोरोना से 1 दिन में 3 की जान गई, अब ये भारत के उन टॉप-5 शहरों में जहां हुई सबसे ज्यादा मौतें

English summary
coronavirus effect: gujarat govt allows curfew in many cities till Apr 21
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X