गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: कोरोना के मामले 1 हजार पार हुए, 1 दिन में 92 नये पॉजिटिव केस, 5 जिले रेड जोन में

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों के मामले अब 1 हजार पार हो गए हैं। शुक्रवार को यहां 92 नए मरीजों की पुष्टि हुई। कुल 1021 संक्रमित लोगों में से अब तक 74 ठीक हो पाए हैं, जबकि 38 की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने आज यह जानकारी दी।

गुजरात के 5 जिले हॉटस्पॉट घोषित, रेड जोन में शामिल

गुजरात के 5 जिले हॉटस्पॉट घोषित, रेड जोन में शामिल

राज्य के पांच जिलों को केंद्र सरकार ने हॉटस्पॉट जोन घोषित कर रेड जोन में शामिल कर लिया है। यहां के जिला पाटणं को क्लस्टर घोषित किया गया है। जबकि, अन्य 14 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। यहां जिन पांच जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है, वहां अब तक 30 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के सर्वाधिक 450 केस अकेले अहमदाबाद से

कोरोना के सर्वाधिक 450 केस अकेले अहमदाबाद से

गुजरात में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं। कोरोना से मरने वालों में भी ज्यादातर अहमदाबाद के ही लोग हैं। अकेले अहमदाबाद में कोरोना से 16 लोगों की जान जा चुकी है। यहां कुल मामले 450 से भी ज्यादा हो चुके हैं। अहमदाबाद समेत गुजरात के 5 शहरों में हॉट स्पॉट जोन में घोषित कर उन्हें रेड जोन में डाल दिया गया है।

इन जिलों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा

इन जिलों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, गुजरात में अहमदाबाद के बाद वडोदरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। वडोदरा में 127, सूरत में 86, राजकोट में 27, तथा भावनगर में 26 लोग कोरोना के मरीज हैं। अहमदाबाद में खाडिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक इमरान खेडावाला और उनका कुनबा भी कोरोना वायरस से ग्रस्त है। सभी का सरदार पटेल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

किस जिले में कितनी मौतें?

किस जिले में कितनी मौतें?

अहमदाबाद के अलावा सूरत और वडोदरा में 4-4 मौत तथा भावनगर में 3 मौत शामिल हैं। राज्य के जिन जिलों में एक-एक मौत हो चुकी है, वो जिले हैं पाटणं, पंचमहाल, जामनगर और गांधीनगर। भारत सरकार के पोर्टल mohfw.gov.in एवं covid19india.org से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में हर रोज औसतन 100 नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं, गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को यहां पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया।

बुधवार को 5 महिलाओं ने दम तोड़ा

बुधवार को 5 महिलाओं ने दम तोड़ा

बुधवार को जिन महिलाओं की मौत हुई, उनमें एक वृद्धा को डायबिटीज और फेफड़े की बीमारी थी। उसकी मौत यू.एन. मेहता अस्पताल में हुई। जबकि, एक 55 वर्षीय प्रौढ़ महिला को हृदय की बीमारी थी। उसकी मौत एसवीपी अस्पताल में हुई। वहीं 40 वर्षीय महिला ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।

14 साल की किशोरी की भी मौत

14 साल की किशोरी की भी मौत

वडोदरा में एक 14 वर्ष की किशोरी की मौत हुई है। उसकी जान सयाजीराव गायकवाड अस्पताल में गई। डॉक्टरों ने बताया कि, उसे मस्तिष्क की बीमारी भी थी। वहीं, 45 वर्षीय महिला ने सूरत के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस महिला को हायपरटेन्शन की बीमारी थी।

English summary
coronavirus: 92 new cases reported in gujarat, total covid 19 cases reached 1021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X