गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बीमार मां की मौत के तीसरे दिन ही ड्यूटी पर लौटे यह IAS, कहा था- मेरे बेटा फर्ज निभाना

Google Oneindia News

सूरत। यहां वराछा जोन-A के जोनल चीफ दिनेश चंद्र मणिलाल जरीवाला की मां पिछले दिनों गुजर गईं। उनकी अंत्येष्टि करने के बाद दिनेश चंद्र मणिलाल तीसरे दिन से अपनी ड्यूटी पर लौट आए। कहा कि, इस मुश्किल घड़ी में मुझे मनपा द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। मरने से पहले मां ने कहा था- बेटा फर्ज निभाना, वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी'

संवाददाता ने बताया कि, सूरत में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में दिनेश चंद्र मणिलाल जरीवाला पर अपने इलाके में महामारी से निपटने का भार है। मगर, इसी माह उनकी मां बीमार हो गई। मां को 8 जुलाई को वायरल-निमोनिया हो गया। उनका ऑक्सीजन निम्न स्तर पर पहुंच गया। जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 16 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई।

पिता-पुत्री कोरोना वॉरियर्स: ढाई साल की बच्ची कहती है- मम्मी तुम महामारी हराकर ही आनापिता-पुत्री कोरोना वॉरियर्स: ढाई साल की बच्ची कहती है- मम्मी तुम महामारी हराकर ही आना

मां की मृत्यु के बाद बेटे ने उनका क्रिया-कर्म करवाया। उसके बाद फिर लगातार अपना काम संभाला। इस बारे में बात करने पर दिनेश चंद्र मणिलाल बोले कि, ''आज मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मां की वजह से हूं। मेरे माता-पिता ने भूखे रहकर जरी के कारखाने में काम करके मुझे एक अधिकारी बनाया है। मेरी मां ने ही अपने आखिरी वक्त में ये कहा था कि, ''मेरी मौत का मातम मनाने के बजाय अपना फर्ज निभाना।''

corona warriors: story of Dinesh Chandra Manilal Jariwala, Zonal Chief of Varachha Zone-A Surat

मां ने यह भी कहा था कि, ''महामारी से निपटने की इस लड़ाई में तन-मन धन से योगदान देना। यही मुझे सच्ची श्रद्धांजलि होगी।''
''सो मैं अपनी मां के आदेशानुसार पूरे तल्लीनता से अपना फर्ज निभा रहा हूं।'' बता दें कि, जरीवाला पहले बेगमपुरा में रहते थे। वर्तमान में न्यू सिटीलाइट की रविराज सोसाइटी में रहते हैं। कोरोना की स्थिति के कारण उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। वह अपने जोन में सफाई कार्य, डोर-टू-डोर सर्विलांस, ​​धन्वंतरि रथ का संचालन, जिन क्षेत्रों में कोरोना मामलों की संख्या अधिक एवं वहां के सहकर्मियों के साथ माइक्रोप्लानिंग करने का काम कर रहे हैं।

Comments
English summary
corona warriors: story of Dinesh Chandra Manilal Jariwala, Zonal Chief of Varachha Zone-A Surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X