गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा, शादी की दूसरी रोज ही ड्यूटी पर लौटी ये कोरोना योद्धा

Google Oneindia News

राजकोट। कोरोना-लॉकडाउन के दरम्यान कोरोना वॉरियर्स हमारी सुरक्षा की खातिर दिन-रात तैनात हैं। कई कोरोना वॉरियर्स के किस्से ऐसे सुनने को मिलते हैं, जिनसे गर्व की अनु​भूति होती है। यहां राजकोट में ऐसी ही कोरोना वॉरियर हैं- प्रफुला-बा परमार उर्फ पूजा-बा। वह एक पुलिसकर्मी हैं। वांकानेर तहसील के थाने में बतौर एलआरडी ड्यूटी करती हैं। महामारी के इन दिनों ही उन्होंने अपनी शादी निपटाई।

कोरोना वॉरियर प्रफुला-बा परमार की कहानी

कोरोना वॉरियर प्रफुला-बा परमार की कहानी

प्रफुला-बा हनीमून पर नहीं गईं। बल्कि, शादी के दूसरे दिन अपना फर्ज निभाने हाजिर हो गईं। अन्य सिपाही उन्हें अपने बीच देख भौचक थे। क्योंकि, प्रफुलाबा के हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था। उसे पति के पास होना चाहिए था, मगर वो ड्यूटी पर लौट आई। उनकी कर्तव्यनिष्ठा की उच्च अधिकारियों ने प्रशंसा की। आमजन भी उनकी सराहना कर रहे हैं।

आठ माह की गर्भवती अर्चना जोशी रोज हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रहीं, कहती हैं- जब तक दम है, मरीजों की सेवा करती रहूंगीआठ माह की गर्भवती अर्चना जोशी रोज हॉस्पिटल में ड्यूटी दे रहीं, कहती हैं- जब तक दम है, मरीजों की सेवा करती रहूंगी

शादी के लिए छुट्टियां ले रखी थीं

शादी के लिए छुट्टियां ले रखी थीं

संवाददाता ने बताया कि, प्रफुला-बा की शादी करीबन छह महीने पहले फिक्स हुई थी और उन्होंने शादी के लिए छुट्टियां भी ले रखी थीं। हालांकि, कोरोना की लड़ाई में जल्द से जल्द शामिल होने की चाह में वह शादी के दूसरे ही दिन से अपने काम पर लौट पड़ीं। आमतौर, पर महिला पुलिसकर्मियों को नए परिवार में जाना होता है। इसीलिए शादी के बाद उन्हें खास तौर पर छुट्टियां देने का प्रावधान है। लेकिन कोरोना की इस लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी का महत्व समझते हुए प्रफुला-बा ने खुद अपनी छुट्टियां कैंसिल कर दीं।

11 साल बाद जन्मी बेटी को सिपाही पति की गोद में छोड़ कोरोना मरीजों की सेवा कर रही ये मां11 साल बाद जन्मी बेटी को सिपाही पति की गोद में छोड़ कोरोना मरीजों की सेवा कर रही ये मां

खुद छुट्टी कैंसिल कीं और लौट आईं ड्यूटी पर

खुद छुट्टी कैंसिल कीं और लौट आईं ड्यूटी पर

प्रफुला-बा के मुताबिक, उनके इस फैसले का पति समेत अन्य ससुरालियों ने भी समर्थन किया है। वो बोलीं कि, 'शादी से एक नए जीवन की शुरुआत होती है। इसी कारण शादी को लेकर लड़की के कई सपने होते हैं। मेरे भी कई अरमान थे। लेकिन इस महामारी के समय देश को मेरी ज्यादा जरूरत है। घूमने-फिरने का मौका तो सभी को मिलता है। मगर, देश के लिए कुछ करने का सौभाग्य तो किसी-किसी को ही मिलता है। मुझे भी यह मौका मिला है। इसलिए मैं ड्यूटी पर ही हूं।''

पिता-पुत्री कोरोना वॉरियर्स: ढाई साल की बच्ची कहती है- मम्मी तुम महामारी हराकर ही आनापिता-पुत्री कोरोना वॉरियर्स: ढाई साल की बच्ची कहती है- मम्मी तुम महामारी हराकर ही आना

Comments
English summary
corona warriors: rajkot women police LRD back to her duty after a day of marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X