गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सत्ता के नशे में चूर लोगों का अहंकार चप्पल से नहीं, वोट से दूर करो: गुजरात कांग्रेस के नेता परेश धानाणी

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में डिप्टी सीएम नितिन पटेल की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक युवक ने चप्पल फेंककर मारी थी। जिसके बाद भाजपाइयों ने उस घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। अब यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता परेश धानाणी ने लोगों के लिए कहा है कि, सत्ता के नशे में चूर लोगों का अहंकार चप्पल से नहीं, बल्कि अपने वोट से दूर करो। धानाणी का यह बयान कल रात सूरत कांग्रेस द्वारा पूणागाम के सरदार फार्म में आयोजित चुनावी सभा में आया। जिसमें उन्होंने कहा कि, 'सत्ता के नशे में चूर लोगों का अहंकार 'वोट' से दूर हो सकता है।'

gujarat congress leader paresh dhanani says- voters should use their votes to defeat Ego of politicians

धानाणी ने अपनी पार्टी के प्रत्या​शी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, अपराधियों को जेल से जमानत देकर उनके अगुआ उन्हें चुनाव लड़ रहे लोगों को धमकाने के लिए भेजते हैं। ऐसे लोगों के लिए अपने वोट की चोट करें। मैं फिर कह रहा हूं कि, मौजूदा सरकार सता के नशे में चूर है और उसके नेता लोगों को खिलौना समझकर खेल रहे हैं। विरोध करने पर पुलिस की मदद से जेल में डाल दिया जाता है और सरेआम लोकतंत्र भंग किया जाता रहा है। लेकिन अब लोग भाजपा सरकार की तानाशाही अच्छी तरह समझ चुके हैं। ऐसे में उपचुनावों में आठ सीटों पर कांग्रेस को जिताया जाए तो इस सरकार का अहंकार खत्म हो जाएगा।

gujarat congress leader paresh dhanani says- voters should use their votes to defeat Ego of politicians

गुजरात: चुनाव प्रचार करने आए डिप्टी CM नितिन पटेल पर युवक ने चप्पल फेंकी, भाजपाई बोले- कांग्रेसी था वहगुजरात: चुनाव प्रचार करने आए डिप्टी CM नितिन पटेल पर युवक ने चप्पल फेंकी, भाजपाई बोले- कांग्रेसी था वह

परेश धानाणी ने एक दिन पहले ही करजण में डिप्टी सीएम नितिन पटेल पर चप्पल फेंकने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, जनतंत्र में आम लोगों को 'मत'नाम का शस्त्र दिया है। सत्ता के नशे में चूर लोगों का अहंकार मिटाना हो तो उसे चप्पल से नहीं 'वोट' से मारना।
गौरतलब है कि, 3 नवंबर को गुजरात की मोरबी, लींबडी, गढ़डा, डांग, अबडासा, कपराडा, धारी और करजन विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। इस दौरान 15 लाख सौराष्ट्रवासी मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने वराछा को रणभूमि बना दिया है। पिछले सप्ताह में कांग्रेस व भाजपा ने यहां 10 से ज्यादा रैलियां की हैं।

Comments
English summary
gujarat congress leader paresh dhanani says- voters should use their votes to defeat Ego of politicians
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X