गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसान सूर्योदय योजना से गुजरात के सभी किसानों को अब दिन में भी मिलेगी बिजली: CM विजय रूपाणी

Google Oneindia News

जूनागढ़। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की है कि, किसान सूर्योदय योजना से अब गुजरात के किसानों को दिन में भी बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि, आगामी 3 वर्षों में तमाम किसानों तक ​दिन में भी बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को खेतीबाड़ी के कार्य के लिए रातों को जागरण नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल सूबे में खेतों पर रात्रि के समय बिजली ज्यादा मिल रही है।

CM Vijay Rupani says- farmers of Gujarat will now get electricity even during the day by Kisan Suryoday Yojana

मुख्यमंत्री रूपाणी ने देश के प्रधानमंत्री व गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए करते हुए कहा कि, ''मोदी जी ने गुजरात के गांवों में से अंधकार को दूर किया था। तब ज्योतिग्राम योजना के जरिए गुजरात के गांवों को 24 घंटे अबाधित बिजली आपूर्ति शुरू की गई थी। अब हम किसान सूर्योदय योजना के जरिए गुजरात के किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराएंगे।' इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि, सरकार इन दिनों कोरोना से निपट रही है। गुजरात में कोरोना का रिकवरी रेट यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 90 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 2.15 फीसदी रह गई है।

शारदीय नवरात्रि पर फैसला: गुजरात सरकार ने पैकेट में प्रसाद वितरण की छूट दी, पूजा-आरती भी कर सकेंगे, लेकिन गरबा नहीं होगाशारदीय नवरात्रि पर फैसला: गुजरात सरकार ने पैकेट में प्रसाद वितरण की छूट दी, पूजा-आरती भी कर सकेंगे, लेकिन गरबा नहीं होगा

वहीं, राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभभाई पटेल का भी बयान आया। पटेल ने कहा कि 'हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी से राज्य में विद्युत क्रांति की शुरुआत हो गई थी। लोगों को 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के लिए उन्होंने ज्योतिग्राम योजना शुरू की थी, जिससे उद्योगों का रुझान भी गांवों की ओर बढ़ने लगा।' सौरभभाई पटेल ने आगे कहा कि, ''अब सरकार सभी किसानों को जल्द से जल्द बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है।''

CM Vijay Rupani says- farmers of Gujarat will now get electricity even during the day by Kisan Suryoday Yojana

गुजरात सरकार का दावा- कोरोना काल के 7 महीनों में 78 हजार से ज्यादा लोगों को मिली नौकरीगुजरात सरकार का दावा- कोरोना काल के 7 महीनों में 78 हजार से ज्यादा लोगों को मिली नौकरी

25 लाख टेलीविजन का उत्पादन करने वाले अबज क्यू थ्री टेक पार्क का CM रूपाणी ने किया शिलान्यास25 लाख टेलीविजन का उत्पादन करने वाले अबज क्यू थ्री टेक पार्क का CM रूपाणी ने किया शिलान्यास

कोरोना-काल में भी नहीं रुके हमारी सरकार के विकास कार्य, 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट दिए: CM रूपाणीकोरोना-काल में भी नहीं रुके हमारी सरकार के विकास कार्य, 11 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट दिए: CM रूपाणी

गरीब-सामान्य वर्ग के लोगों को सस्ते दामों पर अनाज दिलाएगी गुजरात सरकार, इन्हें भी मिलेगा फायदागरीब-सामान्य वर्ग के लोगों को सस्ते दामों पर अनाज दिलाएगी गुजरात सरकार, इन्हें भी मिलेगा फायदा

गुजरात में 3.92 लाख से ज्यादा किसानों को सरकार से मिला कृषि राहत पैकेज,​ आवेदन 31 तक और होंगेगुजरात में 3.92 लाख से ज्यादा किसानों को सरकार से मिला कृषि राहत पैकेज,​ आवेदन 31 तक और होंगे

Comments
English summary
CM Vijay Rupani says- farmers of Gujarat will now get electricity even during the day by Kisan Suryoday Yojana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X