गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: रैली में रूपाणी बोले- कांग्रेस को वोट मांगने का हक नहीं, 70 साल तक​ कच्छ में पानी भी नहीं पहुंचने दिया, चावड़ा ने दिया जवाब

Google Oneindia News

कच्छ। एक ओर पूरे देश के निगाहें बिहार विधानसभा चुनाव पर हैं, वहीं अगले महीने उसी अवधि में कुछ राज्यों में उपचुनाव भी होने हैं। 3 नवंबर को गुजरात की 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसीलिए सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। यहां मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस को निशाने पर लिया। रूपाणी ने कहा कि, कांग्रेस को लोगों से वोट मांगने का हक नहीं है। कांग्रेस ने 70 साल तक नर्मदा बांध का काम अटकाकर कच्‍छ तक पानी भी नहीं पहुंचने दिया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही कच्‍छ के लोगों तक पानी पहुंचा है।'

Gujarat, CM Vijay Rupani, Election Rally

विजय रूपाणी ने यह बातें कच्छ जिले की अबडासा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह जाडेजा के पक्ष में कहीं। रूपाणी गुरुवार को नलिया के जंगलेश्वर मैदान में पहली चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं, चुनावी रैली में रूपाणी ने कोरोना के दौरान कांग्रेस विधायकों के जयपुर रिसॉर्ट में जाने का मुद्दा भी उठाया। रूपाणी ने कहा कि, ''गुजरात में जब हमारी सरकार एवं भाजपा कार्यकर्ता जनता की सेवा कर रहे थे, तब कांग्रेस विधायक जयपुर के रिसॉर्ट्स में स्‍वीमिंग पुल के भीतर गोते लगा रहे थे।'

Gujarat, CM Vijay Rupani, Election Rally

रूपाणी ने कांग्रेस पर जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। साथ ही, कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, जनता की सेवा करने के लिए विधायकों ने कांग्रेस से नाता तोड़ा। बार-बार कांग्रेस टूट रही है, चूंकि कांग्रेस में गुटबाजी चरम सीमा पर है। इधर, हमारी सरकार काम कर रही है। हमने गुजरात में गुंडा‍गर्दी समाप्‍त करने के लिए गुंडा एक्‍ट बनाया है। कोरोना के बीते 6-7 माह में भी गुजरात में विकास कार्य नहीं रुके। हमने बहुत सी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

'गैंगस्टर सुधर जाएं या फिर गुजरात छोड़ दें', CM रूपाणी ने योगी की तरह अपराधियों को चेताया'गैंगस्टर सुधर जाएं या फिर गुजरात छोड़ दें', CM रूपाणी ने योगी की तरह अपराधियों को चेताया

रूपाणी के ऐसे आरोपों का जवाब देने के लिए गुजरात कांग्रेस के अध्‍यक्ष अमित चावड़ा ने पलटवार किया। अमित चावड़ा ने जहां सरकार की शराबबंदी पर सवाल उठाए, वहीं यह भी कहा कि राज्‍य में भ्रष्‍टाचार चरम पर पहुंच गया है। शराबबंदी पर चावड़ा बोले कि, हफ्ता की रकम सीधे ऊपर तक पहुंचती है। चावड़ा ने कहा कि, ''2017 का चुनाव याद होगा... कांग्रेस ने चुनाव में भाजपा को नर्वस करके 99 पर आउट कर दिया था। इसलिए भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को खरीदना शुरू किया।'
चावड़ा के अलावा कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता मनीष दोशी ने बोले कि, ''बीते दो साल में राज्‍य में 252 करोड़ की शराब पकड़ी गई, जो महज 1% ही पकड़ में आई। जबकि 16 करोड़ की चरस, गांजा व अन्‍य मादक पदार्थ पकड़ गए।''

Comments
English summary
CM Vijay Rupani Election Rally in kutch ahead of Gujarat Assembly Bypolls 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X