गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: ब्लास्ट के बाद केमिकल फैक्ट्री को क्लोजर नोटिस, मृतक 8 कर्मचारियों के परिजनों को 5-5 लाख

Google Oneindia News

भरूच। गुजरात में भरूच जिले के दहेज इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित यशस्वी केमिकल फैक्ट्री के प्लांट में ब्लास्ट से 8 कर्मचारियों की मौत के बाद सरकार की ओर से प्रबंधन को क्लोजर नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही केमिकल इकाइयों के सुरक्षा ऑडिट के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि, हादसे में मारे गए कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा दिया गया है। प्रत्येक को 5-5 लाख की मदद घोषणा की गई।

Recommended Video

VIDEO: दहेज की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, भीषण आग से मची चीख-पुकार, 15 झुलसे
2 गांव कराने पड़े थे खाली

2 गांव कराने पड़े थे खाली

प्लांट में बुधवार दोपहर को तीव्र ब्लॉस्ट के दौरान यूनिट में आग लग गई थी। जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसके दूसरे गुरुवार सुबह यहां फिर आग लग गई थी। यह आग टैंक फार्म में नाइट्रिक एसिड के टैंक में लीकेज होने से लगी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद पानी की बौछारों के जरिए आग पर काबू पाया गया। भरूच के ज़िलाधिकारी एमडी मोडिया ने बताया कि, 'हादसे के बाद प्लांट के समीप के दो गांवों के क़रीब 4800 लोगों को गांव से हटाया गया। हादसे में कुल 74 लोग जख्मी हुए थे।

क्यों हुआ था ब्लास्ट?

क्यों हुआ था ब्लास्ट?

प्राथमिक जांच में सामने आया कि, ब्लास्ट आर्थोडाइक्लोरो बेंजीन की टंकी में प्रेशर बढ़ जाने से हुआ था और फिर आग लग गई थी। प्लांट में हुए ब्लास्ट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की कंपनियों के टीन उड़ गए थे और खिड़कियों के कांच टूट गए थे। दमकल की 5 टीमें ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकीं।

यह भी पढ़ें: दहेज की केमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, भीषण आग से मची चीख-पुकारयह भी पढ़ें: दहेज की केमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, भीषण आग से मची चीख-पुकार

सेफ्टी सिस्टम की जांच शुरू की गई

सेफ्टी सिस्टम की जांच शुरू की गई

फायर बिग्रेड के एक कर्मी के मुताबिक, यूनिट में फैली आग पर क़ाबू पाने के लिए 12 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई थी और तभी ​अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ समय पश्चात् वहां दकमल की 12 गाड़ियां आ पहुंचीं थीं। वहीं, आसपास के इलाके कार्डन किए गए। घटनास्थल पर सेफ्टी सिस्टम की भी जांच शुरू की गई।

जो लोग अंदर थे वो बुरी तरह झुलसे

जो लोग अंदर थे वो बुरी तरह झुलसे

एक कर्मचारी ने बताया कि, आग लगते ही कई कर्मचारी बाहर की ओर भागे, जिससे वे बच गए। मगर, जो अंदर फंसे थे वे तड़पने लगे और उनमें से कई आग में झुलस गए। इस हादसे की एंबुलेंस को भी सूचना दी गई, लेकिन वो टाइम पर नहीं पहुंच सकी। इस मर्तबा झुलसे कर्मचारी चीखते चिल्लाते रहे। कई घायलों को भरूच के निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

Comments
English summary
Closure notice to Dahej Chemical factory after blast & fire incident, 5-5 lakh aid to death victim's family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X