गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: अपने ही दल के सांसद पर भड़के भाजपा विधायक, हार होने पर दे डाली इस्तीफे की धमकी

Google Oneindia News

गांधीनगर। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक अपने ही दल के सांसद पर भड़क गए। विधायक गोविंद परमार ने अमूल डेयरी के हाल ही हुए चुनाव में मिली शिकस्त के लिए सांसद मितेश पटेल पर दोष मढ़ा। यहां तक कि इस्तीफे की धमकी भी दे डाली। उमरेठ से विधायक गोविंद परमार ने कहा कि, 'जिला स्तरीय राजनीति में भी मितेश पटेल की ही तूती बोलती है। हमें नजरअंदाज किया जाता रहा है। सांसद महोदय भूल गए हैं कि उनकी जीत हमारे भी वोटों से हुई थी। अब वह ऐसा जातिवाद फैला रहे हैं, जिससे हमें नुकसान पहुंचा। अमूल के चुनाव में पटेल जाति के 20 वोट थे, जबकि हमारे 86 वोट थे। पर जातिवादी राजनीति खेल कर हमें हरवा दिया गया। हम इससे बहुत आहत हैं।''

clash between BJPs Gujarati MP and MLA over amul contest

बकौल गोविंद परमार, 'अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती है तो इस्तीफ़ा दे देंगे।' ऐसे में भाजपाइयों के हवाले से खबर मिली है कि परमार की जल्द ही मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात हो सकती है। उधर, परमार के आरोपों पर सांसद मितेश पटेल का बयान आया है। मितेश बोले कि, 'गोविंद भाई हमसे वरिष्ठ हैं। उन्होंने जो कहा हम उससे सहमत नहीं। किंतु हमारे बीच कोई नाराजगी भी नहीं है। जहां तक जीत का सवाल है तो सभी समुदायों ने वोट देकर हमें सांसद बनाया।''

गुजरात विधानसभा उपचुनाव: 8 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं समेत 81 उम्मीदवार खड़े हुए, यहां समझिए चुनावी गणितगुजरात विधानसभा उपचुनाव: 8 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं समेत 81 उम्मीदवार खड़े हुए, यहां समझिए चुनावी गणित

भाजपा सांसद-विधायक के बीच इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप छिड़ने से पार्टी में अशांति व्याप्त हो गई है। विधायक के इस्तीफे की धमकी का असर गांधीनगर तक देखने को मिला है। सुनने में आ रहा है कि अब पार्टी की ओर से विधायक गोविंद परमार को समझाने के लिए सीनियर नेताओं को जिम्मेवारी दी गयी है। इधर, क्योंकि अभी गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं तो विधायक और सांसद के बीच आपसी टकराव की खबर भाजपाई कार्यकर्ताओं के लिए चिंता का सबब बन सकती है। हाई कमांड द्वारा परमार और पटेल के बीच सुलह-समाधान कराए जाने की कोशिश की जा रही हैं।

Comments
English summary
clash between BJP's Gujarati MP and MLA over amul contest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X