गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

समंदर के रास्ते पाक को जहाज में मिसाइल मशीनरी ही भेज रहा था चीन, DRDO कराएगा ​सीज!

Google Oneindia News

कंडला. गुजरात में कांडला बंदरगाह पर 3 फरवरी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कब्जे में लिया गया चीनी जहाज अभी तक नहीं छोड़ा गया है। उस जहाज को लेकर भारतीय कस्टम विभाग के अधिकारियों ने खुलासा किया कि, उसमें चीन चोरी-छिपे पाकिस्तान को विध्वंसक सामग्री भेज रहा था। बड़े बॉक्स में मिसाइल जैसी मशीनरी देखे जाने पर कस्टम ने इस जहाज को जांच-पड़ताल के लिए बंदरगाह पर ही रुकवा लिया। अब डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के नाभिकीय वैज्ञानिकों की टीम जरूरी कार्रवाई करेगी। यदि इन वैज्ञानिकों की टीम पहले वाले वाले जांच-दल की जांच को सही करार देती है, तो कस्टम इस जहाज को सीज़ कर देगा।

China was sending secret missile launch goods to Pak, DRDO investigate this

गौरतलब है कि, उक्त जहाज को जब सीज किया गया था, तो उसमें 22 क्रू-मेंबर भी सवार थे। उनसे पूछताछ की गई, तो कई बातें सामने आईं। हालांकि, भारत सरकार की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी प्रेस को नहीं दी गई है। वहीं, सभी लिस्टेड शिप की गतिविधियों की मैपिंग करने वाली वेबसाइट marinetraffic.com के मुताबिक, चीन के इस जहाज का नाम 'दा क्वी योन' शिप है। यह शिप चीन के जियांग्सू प्रांत से 17 जनवरी 2020 को रवाना हुआ था। भारत होते हुए यह पाकिस्तान के करांची जा रहा था।

भारतीय कस्टम विभाग ने इस जहाज को 3 फरवरी 2020 को रोका, तब से इसकी लोकेशन कांडला बंदरगाह पर ही है। इस जहाज का आकार 166.5×27.4 बताया जा रहा है और इसका वजन 28,341 टन है। यह जहाज बंदरगाह की जैटी-15 पर ये जहाज खड़ा है। इस जहाज के कार्गो में 'ऑटो क्लेव' मिला, जो कि एक खास तरह का बक्सा होता है और उसमें नाभिकीय पदार्थ ले जाए जाते हैं।

जहाज को लेकर एक यह खुलासा भी हुआ है कि, उस पर हांगकांग का झंडा लगा है। अभी तक की जानकारी में यह भी सामने आ चुका है कि, यह जहाज कराची के कासिम बंदरगाह जा रहा था, जो किचीन के जियांग्सू प्रांत के यांग्त्से नदी से चला था। इंग्लिश के न्यूजपेपर 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह जहाज 'दा क्वी योन' है।

पाकिस्तान जा रहे चाइनीज जहाज में मिसाइल जैसी मशीनरी मिलने से कांडला पोर्ट पर हलचल, जांच जारीपाकिस्तान जा रहे चाइनीज जहाज में मिसाइल जैसी मशीनरी मिलने से कांडला पोर्ट पर हलचल, जांच जारी

Comments
English summary
China was sending secret missile launch goods to Pak, DRDO investigate this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X