खाते से बैंक ने काटे 1.62 लाख रु., खफा ग्राहक ब्रांच में ही तकिया ले बैठा धरने पर, 24 घंटे में वापस- VIDEO
राजकोट। गुजरात में राजकोट स्थित एक निजी बैंक की ब्रांच में एक व्यक्ति के खाते से 1.62 लाख रुपए काट लिए गए। इससे वह व्यक्ति खफा हो गया। अपनी रकम वापस पाने के लिए उसने अनोखा तरीका निकाला। वह तकिया-गद्दा लेकर उस बैंक की ब्रांच में ही धरने पर बैठ गया। उसे देखकर बैंककर्मियों में खलबली मच गई। फिर क्या था 24 घंटे बाद रकम उस व्यक्ति के खातें में लौटानी पड़ गई। हालांकि, खाते में रकम वापस जमा होने पर भी यह मामला नहीं निपटा है और अभी माफीनामे पर अटका है।

दरअसल, विकासभाई दोशी नामक व्यक्ति का यस बैंक में खाता था। उसके खाते से बैंक ने 1.62 लाख रुपए रकम काट ली थी। विकासभाई का कहना है कि, मैं अपनी रकम वापस पाने के लिए बीते 10 दिनों से अफसरों के सामने अपना पक्ष रख रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सुना। तब मैंने उसकी ब्रांच में ही धरना देना शुरू किया। इसके 24 घंटे बाद यानी गुरुवार शाम तक मेरे खाते में बैंक ने 1.39 लाख रुपए बैंक ने लौटा दिए। लेकिन चार्ज के नाम पर काटी गई रकम पर जो जीएसटी के तहत राशि काटी थी, वह अब तक नहीं लौटाई गई है। विकासभाई ने आरोप लगाया कि, फॉर्मेट बदलने पर बैंक ने मुझसे नए फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट मांगे। संबंधित डॉक्यूमेंट मैंने मांगे गए फॉर्मेट में जमा भी करा दिए, बावजूद इसके मेरे खाते से 1.62 लाख रुपए काट लिए गए। बैंककर्मियों ने यह घपला किया।''

सूरत में मकान से मिला साढ़े 73 किलो गांजा, नशेड़ियों को किलो-दो किलो के हिसाब से बेचता था
उधर बैंक की ओर से सफाई देते हुए यस बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ऋषभभाई वसा ने कहा है कि, उक्त ग्राहक से सीएस सर्टिफिकेट मांगा गया था। उसने 30 दिसंबर को डॉक्यूमेंट जमा करवाए। 31 दिसंबर को उस पर चार्ज लगा।ब्रांच में उसने जो डॉक्यूमेंट उपलब्ध करवाए, लेकिन अप्रूवल होने में विलंब हुआ। इसी वजह से ऐसा हुआ।' मैनेजर ऋषभभाई वसा आगे बोले कि, अभी उक्त ग्राहक (यानी विकासभाई दोशी) ने माफीनामा भी मांगा है। हमने इस संबंध में बैंक के मुंबई ऑफिस सूचना भेजी है। इस तरह की शिकायत हमें पहले भी मिल चुकी हैं कि, लोगों के खाते से पैसे कट जाते हैं।'