छत्तीसगढ़ से गुजरात पहुंची शेरों की जोड़ी, लोग सूरत सरथाणा नेचर पार्क में देख सकेंगे इन्हें
सूरत। छत्तीसगढ़ के सफारी नया रायपुर से गुजरात के सूरत सरथाणा नेचर पार्क के लिए शेरों की जोड़ी लाई गई है। सेंट्रल जू अथॉरिटी न्यू दिल्ली ने शेरों की जोड़ी (एक नर, एक मादा) के अलावा एक जोड़ी जल-बिलाड़ी भी भिजवाए। शेरों ने 5 नवंबर की दोपहर को सफारी पार्क नया रायपुर से प्रस्थान किया था और फिर उन्हें लगभग 1100 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कराकर सूरत लाया गया।

सूरत जू के उच्चाधिकारियों ने बताया कि, रायपुर से लाए गए सभी जानवरों को सूरत में पशुओं वाले रैन बसेरे में निगरानी में रखा गया है। वाहन से उन्हें कर्मचारियों की उपस्थिति में उतारा गया था। फिलहाल शेर पिंजरे के रैन बसेरे में अपना नियमित भोजन कर रहे हैं। यहां उन्हें भोजन और वातावरण सूट करता है, यानी कि जांच में स्वस्थ पाए जाते हैं तो 17 नवंबर से लोग उन्हें सिंह नेचर पार्क में देख पाएंगे। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि, एशियाई शेरों के लिए गुजरात के जंगलों को ही एकमात्र स्थल माना जाता है। यहां से दुनियाभर में शेर भिजवाए जाते रहे हैं। जबकि, इस बार शेरों की जोड़ी छत्तीसगढ़ से गुजरात लाई गई है। बताया जा रहा है कि, सूरत सरथाणा नेचर पार्क के लिए शेरों की जोड़ी 8 नवंबर को देर रात सूरत पहुंची थी।

आंबरडी लायन सफारी पार्क
गुजरात में ही सासन गिर के पास देवलिया सफारी पार्क इन दिनों पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है। अमरेली जिले के आंबरडी लायन सफारी पार्क में पर्यटकों को आने का आलम यह है कि, सालभर में हजारों लोग इसका लु्त्फ लेने आते हैं। बीते 3 साल में ही 1 लाख से अधिक पर्यटक अंबर्डी लायन सफारी पार्क पहुंचे। वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष मार्च तक, 1,32,895 पर्यटकों ने अंबार्डी सफारी पार्क का दौरा किया। इससे पहले 2017-18 में 44,823 पर्यटकों ने पार्क का दौरा किया था।
गुजरात: 6 माह से बंद गिर के जंगल अब खुले, पहले दिन 250 से ज्यादा टूरिस्ट्स ने लिया सफारी का लुत्फ
मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अक्टूबर, 2017 में अमरेली जिले के धारी गाँव के निकट खोडियार बाँध के दर्शनीय तट पर अंबार्डी सफारी पार्क का उद्घाटन किया था। यहां देवलिया सफारी में लोगों को पैदल नहीं चलने दिया जाता।
