गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

7 साल बाद आज जेल से बाहर आया आसाराम का बेटा नारायण साईं, हाईकोर्ट ने 10 नहीं, 14 दिनों के लिए दी है मंजूरी

Google Oneindia News

सूरत। साध्वियों से यौन शोषण के गुनाह में उम्रकैद भुगत रहा आसाराम के बेटा नारायण साईं आज जेल से बाहर आ गया। वर्ष 2013 से ही वह जेल में था। पिछले दिनों ही गुजरात हाईकोर्ट ने उसकी फर्लो मंजूर की। जिसके उपरांत करीब 7 साल बाद नारायण साईं सूरत की लाजपोर जेल से बाहर निकला। उसके बाहर आते ही पुलिस की टीम उसे लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई। बता दिया जाए कि, नारायण साईं ने अपनी मां की तबीयत ठीक ना होने की वजह बताकर गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसे देखते हुए हाईकोर्ट ने नारायण साईं को 14 दिनों के लिए जमानत पर बाहर करने का आदेश दिया।

Asaram Son Narayan Sai Came Out the surat lajpore jail After Seven Years, Gets 14 Days Bail from gujarat high court

गौरतलब है कि, नारायण साईं पर वर्ष 2013 में सूरत के आश्रम की साधिका दो बहनों ने रेप का केस दर्ज कराया था। शिकायत में उन्होंने कहा था कि, वर्ष 2002 से 2004 के बीच साईं ने परिवार को मारने की धमकी देकर यौन शोषण किया। केस दर्ज होने के बाद ही वह फरार हो गया था। फिर, करीब एक माह बाद उसे पंजाब-दिल्ली बॉर्डर से पकड़ा गया। उसके बाद 30 अप्रैल 2013 को सूरत की अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। उसके अलावा बाकी आरोपी गंगा, जमना कौशल और रमेश मल्होत्रा को भी जेल भेजा गया। वहीं, पिता आसाराम भी 2013 से ही जेल काट रहा है। उसे भी एक नाबालिग का यौन शोषण करने पर उम्रकैद की सजा हुई। जब वह जेल भेजा गया था, तो बहुत बार बाहर आने की कोशिशें कीं, लेकिन जमानत ही नहीं मिल पाई।

Asaram Son Narayan Sai Came Out the surat lajpore jail After Seven Years, Gets 14 Days Bail from gujarat high court

तीन महीने तक नारायण साईं को नहीं मिला एक भी रुपया, सूरत की लाजपोर जेल में सौंपा गया यह कामतीन महीने तक नारायण साईं को नहीं मिला एक भी रुपया, सूरत की लाजपोर जेल में सौंपा गया यह काम

बहरहाल, नारायण साईं ने अपनी मां की तबीयत ठीक ना होने की बात कहते हुए हाईकोर्ट से 14 दिन की फर्ला मंजूर करा ली है और जेल से बाहर आ गया है। बताया जा रहा है कि, उसकी मां को हार्ट अटैक आया था। जिसके चलते उसकी तबीयत इन दिनों खराब है। ऐसा बताया जा रहा है कि, उसका दिल भी मात्र 40 पर्सेंट ही काम कर रहा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट ने साईं की जमानत याचिका को मंजूरी दे दी। नारायण साईं अब करीब 49 साल का हो गया है।

बाप-बेटे को उम्रकैद, उठ रहे सवाल कि अब कौन होगा आसाराम और साईं के 10,000 करोड़ के साम्राज्य का वारिस?बाप-बेटे को उम्रकैद, उठ रहे सवाल कि अब कौन होगा आसाराम और साईं के 10,000 करोड़ के साम्राज्य का वारिस?

Comments
English summary
Asaram Son Narayan Sai Came Out the surat lajpore jail After Seven Years, Gets 14 Days Bail from gujarat high court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X