गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आसाराम की जमानत याचिका खारिज, गुजरात HC ने कहा- बाहर आए तो हजारों लोग मिलने पहुंचेंगे

Google Oneindia News

अहमदाबाद/जोधपुर। नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहे आसाराम को अभी जमानत नहीं मिलेगी। उसकी ओर से दायर जमानत याचिका को खारिज़ कर दिया गया है। इस याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति ए.एस. सुपेहिया ने कहा कि, 'आसुमल हरपलानी उर्फ आसाराम बापू को अस्थायी जमानत नहीं दी जाएगी। क्योंकि, इन दिनों यदि वो बाहर आए तो उनके अनुयायी बड़ी संख्या में मिलने पहुंचेंगे और कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो जाएगा।'

साल में दूसरी बार खारिज हुई याचिका

साल में दूसरी बार खारिज हुई याचिका

बता दें कि, आसाराम के खिलाफ गांधीनगर अदालत में भी बलात्कार का मुकदमा चल रहा है। हालांकि उन्होंने विभिन्न आधारों पर चार महीने के लिए अस्थायी जमानत की मांग की थी। जमानत की अर्जी में आसाराम के वकीलों की ओर से कहा गया- ''राजस्थान की जेलों में उनके संक्रमित होने की बहुत संभावना है। वह (आसाराम) पिछले कई वर्षों से न्यायिक हिरासत में हैं और विभिन्न बीमारियों से भी पीड़ित हैं।'

आसाराम के वकीलों ने दिए ऐसे-ऐसे तर्क

आसाराम के वकीलों ने दिए ऐसे-ऐसे तर्क

आसाराम के वकीलों ने इस आधार पर रिहाई की मांग की थी कि बापू 84 साल के हो चुके हैं और जेल में उनके कोविड-19 से संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है। इसलिए, उन्हें जमानत पर जेल से बाहर आने दिया जाए।' ज्ञातव्य है कि, इस साल यह दूसरी बार हुआ है जब कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी, यह ध्यान में रखते हुए कि उनके एप्लीकेशन में कोई भी नया आधार नहीं दिया गया है।

राजस्थान की जेल में काट रहा है सजा

राजस्थान की जेल में काट रहा है सजा

इन दिनों आसाराम राजस्थान की एक जेल में सजा भुगत रहे हैं। उन्हें पुलिस ने सितंबर 2013 में पकड़ा था। कई साल न्यायिक हिरासत में जेल काटने के बाद वर्ष 2018 में उन्हें सजा हुई, जिसमें उम्रकैद का फैसला सुनाया गया।

कौन होगा बाप-बेटे के 10 हजार करोड़ के साम्राज्य का वारिस?कौन होगा बाप-बेटे के 10 हजार करोड़ के साम्राज्य का वारिस?

बेटा नारायण साईं भी उम्रकैद भुगत रहा

बेटा नारायण साईं भी उम्रकैद भुगत रहा

उम्रकैद की सजा सिर्फ आसाराम को ही नहीं हुई, बल्कि उसके बेटे नारायण साईं को भी हुई है। लाख कोशिशों के बाद भी इन बाप-बेटे को जमानत नहीं मिल पा रही। मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 को नारायण साईं को सूरत की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वह वर्ष 2013 से जेल में बंद था, उसकी उम्र 47 बताई गई। वह फिलहाल सूरत की लाजपुर जेल में बंद हैं। उसके अलावा बाकी आरोपी गंगा, जमना, कौशल और रमेश मल्होत्रा भी हिरासत में हैं।

उठता रहा सवाल- कौन संभालेगा अरबों का साम्राज्य?

उठता रहा सवाल- कौन संभालेगा अरबों का साम्राज्य?

वहीं, आसाराम पहले से ही उम्रकैद में जेल काट रहा है। जब वह जेल में गया, तब से बहुत बार उसने जेल से बाहर आने की कोशिशें कीं, लेकिन अभी तक जमानत ही नहीं मिल पाई। बहरहाल, सवाल ये उठ रहे हैं कि उनका कारोबार किसके हाथ में जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में कई बार जिक्र किया गया है कि, उनके 10 हजार करोड़ के साम्राज्य को कौन संभालेगा?

Comments
English summary
Asaram's bail plea rejected by high court, know what's happened in his cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X