गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में AIMIM नहीं, कांग्रेस है BJP की B टीम: चुनावी ताल ठोंकते हुए बोले ओवैसी

Google Oneindia News

भरूच। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में रैली कर अपनी पार्टी के चुनावी अभियान का बिगुल फूंका। ओवैसी ने यहां भरूच में पार्टी के पहले चुनावी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए एआईएमआईएम को जनहितैषी बताया। अपनी पार्टी के भाजपा की बी-टीम होने के आरोपों का उपहास उड़ाया। ओवैसी ने कहा, ''कांग्रेस के नेता हमें बीजेपी की बी-टीम कहते हैं, लेकिन हम हैं नहीं। गुजरात में कांग्रेस ही भाजपा की बी-टीम है।''

Recommended Video

Gujarat Election: Asaduddin Owaisi बोले- Congress है BJP की B टीम | वनइंडिया हिंदी
AIMIM president Asaduddin Owaisi says- Congress, not AIMIM, is BJP’s B-team in Gujarat

ओवैसी बोले कि, "हमारी पार्टी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप क्यों लगाया जा रहा है, जबकि यह कांग्रेस के कारण है कि भाजपा तीन दशकों से गुजरात जीत रही है।'' ओवैसी ने यह भी दावा किया कि दोनों मामा-भांजे की तरह बढ़े। कांग्रेस-भाजपा के शासन के विरुद्ध ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 'एआईएमआईएम' ने अभी गुजरात में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि 'अधिकारों से वंचित' समुदायों के लिए विकल्प के रूप में राज्य में पार्टी को स्थापित कर रहे हैं।

AIMIM president Asaduddin Owaisi says- Congress, not AIMIM, is BJP’s B-team in Gujarat

बता दिया जाए कि, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी के सहयोगी के रूप में गुजरात के निकाय चुनावों में हिस्सा ले रही है। इसने अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दोनों दलों ने गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए गठबंधन किया है।
ओवैसी का कहना है कि, 'हम लोगों के लिए एक और विकल्प के रूप में गुजरात आए हैं। विशेष रूप से आदिवासी, मुस्लिम, दलित और ओबीसी लोगों के लिए।''

गुजरात निकाय चुनाव: कांग्रेस ने 25 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे, AIMIM ने 21, सत्तारूढ़ BJP ने एक भी नहीं, 2015 के मनपा चुनाव में कांग्रेस के 20 मुस्लिम प्रत्याशी जीते थेगुजरात निकाय चुनाव: कांग्रेस ने 25 मुस्लिम प्रत्याशी उतारे, AIMIM ने 21, सत्तारूढ़ BJP ने एक भी नहीं, 2015 के मनपा चुनाव में कांग्रेस के 20 मुस्लिम प्रत्याशी जीते थे

उन्होंने कहा कि, हमारा मकसद सिर्फ चुनावों में सफलता हासिल करना नहीं है, बल्कि गरीबों और मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना है। साथ ही उनकी आदिवासियों की भूमि रक्षा करना हमारा मकसद है।' इस प्रकार ओवैसी ने मुस्लिमों, आदिवासियों और अन्य समुदायों को एकजुट होने का संदेश दिया।

Comments
English summary
AIMIM president Asaduddin Owaisi says- 'Congress, not AIMIM, is BJP’s B-team in Gujarat'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X