गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिलाओं का वेष बनाकर हाईवे पर लूटते थे नकदी-गहने, 4-4 चाकू और बाइकों समेत हत्थे चढ़े

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद जिले से गुजरने वाले हाईवे पर रात के समय महिलाओं का वेश बनाकर लूटपाट करने वाली गैंग के 4 बदमाश पकड़े गए हैं। जिनका स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने बताया कि, ​इन बदमाशों को अहमदाबाद जिले की साणंद तहसील के रेथल गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान आमद सिंधी (डफेर), अल्लारखा उर्फ कटियो सिंधी (डफेर), भूरा उर्फ भूराभाई सिंधी (डफेर) एवं गनी उर्फ बूचियो सिंधी (डफेर) के तौर पर हुई है।

Ahmedabad LCB and SOG teams busted Dafer gang, they looted in Dress of women

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, गैंग के 4 बदमाशों से तीन बंदूकें, चार मोटर साइकिलें, चार चाकू और चार मोबाइल फोन मिले हैं। इसके अलावा इनसे एक लाख 17 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है। ये लोग रात के समय टार्गेट किए हुए रास्तों पर बाइकों से जाते और फिर महिलाओं का वेष बनाकर खड़े हो जाते थे। जो वाहन चालक हाईवे से गुजरते थे, उन्हें ये लोग इशारा करते थे।

महिलाओं को देखकर वाहन चालक अक्सर अपने वाहन रोक लेते थे। फिर ये लोग उन्हें ललचा कर रोड किनारे ले जाया करते थे और उनके हाथ-पैर बांधकर मारपीट करते थे। फिर, उनके पास से सोना-चांदी व नकदी लूट लेते थे। संवाददाता ने बताया कि, डफर गैंग के आमद सिंधी, अलारखा, भूरो डफेर और गनी फिल्मी स्टाइल में लूटपाट को अंजाम देते थे।

VIDEO: स्पीड ब्रेकर से बाइक कुदाकर एलआरडी जवान को नीचे गिराया, हुई दर्दनाक मौतVIDEO: स्पीड ब्रेकर से बाइक कुदाकर एलआरडी जवान को नीचे गिराया, हुई दर्दनाक मौत

आमद सिंधी, अलारखा डफेर, भूरो डफेर, गनी डफेर के खिलाफ राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज हैं। उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, वे कितने सालों से ऐसे गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहे थे और अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Comments
English summary
Ahmedabad LCB and SOG teams busted Dafer gang, they looted in Dress of women
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X