गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आयशा के सुसाइड पर पति को कोई गम नहीं, ससुर बोले- आरिफ को सख्त सजा मिलनी चाहिए

Google Oneindia News

अहमदाबाद। शौहर की प्रताड़ना से तंग 23 साल की आयशा के साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मामला चर्चा में है। इस मामले में उसका शौहर आरिफ अब पुलिस की गिरफ्त में है। बीवी की दिल दहला देने वाली मौत का आरिफ को कोई गम नहीं है। गिरफ्तारी के वक्त पर भी उसके चेहरे पर शिकन नहीं थी। मामले की जांच-पड़ताल में जुटे पुलिस अधिकारी का कहना है कि, पूछताछ के दौरान आरिफ का बर्ताव चौंकाने वाला था। अहमदाबाद पुलिस के डीसीपी रवींद्र पटेल बोले, "मैंने आरिफ से आयशा के गर्भपात को लेकर सवाल किए थे, तो उसने हामी भरी। आयशा का गर्भपात हुआ था। गर्भपात के बाद आयशा की हालत गंभीर हो गई थी, इसके बावजूद आरिफ उसे देखने तक नहीं आया था।"

Recommended Video

Ayesha Suicide Case: Owaisi ने आयशा के आत्महत्या से पहले के Viral Video पर क्या कहा | वनइंडिया हिंदी
news

आयशा के पिता ने कहा- सख्त सजा हो
बहरहाल, आरोपी आरिफ 6 मार्च तक पुलिस हिरासत में है। यहां पुलिस ने आरिफ को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया था। जहां पुलिस ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी, हालांकि, अदालत ने 3 दिन की रिमांड मंजूर की। अब वह 6 मार्च दोपहर 3 बजे तक पुलिस हिरासत में रहेगा। इस दौरान उससे लगातार पूछताछ हो रही है। आरिफ के ससुर यानी कि आयशा के पिता ने मांग की है कि, आरिफ पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आयशा के पिता लियाकत अली ने कहा, "मेरी आयशा कभी वापस नहीं आएगी, लेकिन उसके गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए, ताकि किसी और की बेटी के साथ ऐसा न हो। मेरी बेटी को बहुत प्रताड़ित किया जाता था।"

आयशा आत्महत्या केस: क्या पति के लिए बनाया था वीडियो, क्या है सच्चाई?आयशा आत्महत्या केस: क्या पति के लिए बनाया था वीडियो, क्या है सच्चाई?

ओवैसी ने बताया निंदनीय
वहीं, आयशा सुसाइड मामले पर सोशल साइट्स पर लोगों के बीच बहुत चर्चा हो रही है। इस मामले पर हैदराबाद के बड़े नेता असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी आया है। ओवैसी ने इस मामले पर जो कहा, उसके लिए लोग उन्हें दाद दे रहे हैं। आज ओवैसी ने इस मामले पर कहा- "अहमदाबाद में जो मुसलमान बच्ची का दर्दनाक वीडियो आया है, देखा। उसने खुदकुशी कर ली। मैं आप तमाम से (सबसे) अपील कर रहा हूं.. चाहे आप कोई भी मजहब से हों, दहेज की लालच को खत्म करों। अगर तुम मर्द हो तो बीवी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है। बीवी को मारना मर्दानगी नहीं है। बीवी से पैसों मुतालबा (मांग) करना मर्दानगी नहीं है। तुम मर्द कहलाने के लायक नहीं हो अगर ऐसी जुर्रत करोगे।"

"कितनी औरतों को तुम मारोगे"

आयशा सुसाइड मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हुए ओवैसी ने कहा, "क्या हो रहा है इन लोगों को, कितनी औरतों को तुम मारोगे। कैसे तुम मर्द हो जो तुम बच्चियों को मार रहे हो, उनकी जानें ले रहे हो। क्या तुम में इंसानियत मर चुकी है। ऐसे कितने लोग हैं, जो अपनी बीवियों पर जुल्म करते हैं, थप्पड़ मारते हैं। दहेज का मुतालबा करते हैं। हामेला (गर्भवती) बीवियों को ढ़केलते हैं और बाहर निकल कर अपने आप को बड़ा फरिश्ता कहलाते हैं। मैं कहता हूं, तुम याद रखो दुनिया को धोखा दे सकते हो अल्लाह को नहीं। अल्लाह देख रहा है, अल्लाह समझ रहा है और अल्लाह जरूर मजलूम (जुल्म सहने वाला) का साथ देगा।''

"मैं अल्लाह से यह दुआ करूंगा"

ओवैसी ने यह भी कहा कि,''मैं उन तमाम मुसलमानों से अपील कर रहा हूं... अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम (पैगंबर मोहम्मद) ने इरशाद फरमाया था कि तुममे सबसे बेहतरीन वो है जो अपने घरवालों से अच्छा व्यवहार करे। जो बीवी पर जुल्म करे, वो उसके बाप की तकलीफ नहीं समझ सकते। मैं कई ऐसे बाप को जानता हूं जो जिंदगी के आखिरी वक्त में मेरा हाथ पकड़कर कहते हैं असद साहब बच्ची की शादी है कुछ इंतजाम करवा दो। मरने से पहले कुछ हो जाए।''
आवैसी ने कहा, ''वो (आयशा का शौहर) मासूम बच्ची पर जुल्म किया। वह परेशान थी। उस शौहर के मारने-पीटने पर उसने इतना बड़ा इकदाम (कदम) उठा लिया। शर्म आना चाहिए उन लोगों को जिसने इस बेटी के साथ ऐसा किया। मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि अल्लाह तुमको गारत (बर्बाद) करे।''

यहां पढ़ें पूरी खबर: पति से प्रताड़ित महिला ने वीडियो में सुनाई व्यथा, बोली- 'दुआओं में याद रखना', फिर साबरमती नदी में कूदकर जान दीयहां पढ़ें पूरी खबर: पति से प्रताड़ित महिला ने वीडियो में सुनाई व्यथा, बोली- 'दुआओं में याद रखना', फिर साबरमती नदी में कूदकर जान दी

आयशा ने मरने से पहले बनाया था वीडियो

आयशा ने मरने से पहले बनाया था वीडियो

आयशा ने पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद से बहने वाली साबरमती नदी में कूदकर जान दे दी। वह अपने पति से खफा थी। मरने से पहले उसने अपना एक इमोशनल वीडियो बनाया था। वीडियो में उसने अपने परिवार और शौहर के लिए मैसेज दिया। जीवन के अंतिम क्षणों में भी मुस्कराते हुए उसने अपनी व्यथा सुनाई। वीडियो में वह कहते दिखी- "ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले।" आखिर में उसने कहा- "दुआ में याद रखना"। फिर ब्रिज से साबरमती नदी में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने उसकी लाश निकलवाई। बहरहाल, शौहर पुलिस की गिरफ्त में है।

Comments
English summary
Ahmedabad Ayesha Suicide News: Husband Arif Babu Khan reaction on wife Ayesha Khan's death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X