बस की टक्कर से कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, उड़े परखच्चे, मामलतदार समेत ड्राइवर की मौत
अहमदाबाद। गुजरात में महिसागर तहसील के खलासपुर गांव के पास जानलेवा हादसा हुआ। यहां लूनावडा के मामलतदार राकेश डामोर की कार की ट्रैवल बस से टक्कर हुई। यह टक्कर इतनी जोर की थी कि कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में डामोर और उनके ड्राइवर दोनों की ही मौत हो गई। वहीं, बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, उसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

संवाददाता ने बताया कि, बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बारे में चला है कि, मामलतदार कार से पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी रात के समय कार एक बस से टकराई। टक्कर के बाद कार पलटते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए। कार का एक हिस्सा भी टूटकर अलग हो गया और वहां से दूर जा गिरा। कार के गेट भी सड़क से दूर जाकर पड़े। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस की टीम वहां पहुंची थीं। उन्होंने डामोर और उनके ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर की पहचान विजयराज पगी के तौर पर हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

तिराहे पर टक्कर लगने से स्कूटर सवार की जान गई, बेकाबू भीड़ ने फूंका ट्रक, ड्राइवर भाग निकला
इधर, जिंदा जलीं 3 महिलाएं
गुजरात में ही एक और हादसा हुआ है। यह हादसा राजकोट में गोंडल तहसील के बिलियाणा पाटिया गांव के पास हुआ, जिसमें कार हाईवे पर कपास से भरे ट्रक से टकराई और फिर दोनों वाहनों में आग लग गई। इससे कार में सवार तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ था और फि दोनों वाहनों में आग लगी थी।