गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बारिश के बीच किसान के खेत में आ घुसा 7 फीट लंबा मगरमच्छ, ऐसे पकड़कर किया बाहर

Google Oneindia News

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा जिले की बाघोला तहसील के मुवाड़ा गाँव में एक मगरमच्छ टहलते हुए किसान के खेत में आ गया। किसान के घरवालों ने उसे देखा तो दांतों तले उंगली दबा ​ली। फिर मौके पर गांववालों की भीड़ एकत्रित होने लगी। सूचना रेस्क्यू ऑपरेशन करने वाली टीम की दी गई। हालांकि, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम बाद में घटनास्थल पहुंची।

वडोदरा में सात फीट का मगरमच्छ कुंड से खेत में आया

वडोदरा में सात फीट का मगरमच्छ कुंड से खेत में आया

वह मगरमच्छ करीब 7 फीट लंबा था। उसे पकड़ने के लिए लोगों ने उसे बांधकर काबू करने की कोशिश की। रेस्क्यू के दौरान उसके मुंह पर काली टेप लगा दी गई, ताकि मुंह नहीं खुले। तब उसे आसानी से पकड़ लिया गया। उसके बाद उसे वन विभाग के दस्ते को सौंप दिया गया।

बाथरूम में आ घुसा मगरमच्छ, अजीब आवाजें सुनकर जाग उठे लोग, नुकीले दांत देखकर घबराएबाथरूम में आ घुसा मगरमच्छ, अजीब आवाजें सुनकर जाग उठे लोग, नुकीले दांत देखकर घबराए

यहां इन दिनों रिहायशी इलाकों में आते रहते हैं मगरमच्छ

यहां इन दिनों रिहायशी इलाकों में आते रहते हैं मगरमच्छ

बता दें कि, वडोदरा मगरमच्छों के लिए देश में सर्वाधिक प्रसिद्ध जगह रही है। यहां की विश्वामित्री नदी में 10 फीट तक लंबे मगरमच्छ पाए जाते हैं। पिछले साल यानी 2019 की भारी बारिश के दरम्यान शहरभर में जलभराव हो गया था। जिसके चलते बड़ी संख्या में मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में नजर आने लगे। फिर उन्हें रेस्क्यू कर-करके पकड़ा गया और वापस विश्वामित्री में छोड़ा गया।

भारत के किसी भी शहर से ज्यादा निकले

भारत के किसी भी शहर से ज्यादा निकले

आरएफओ (तत्कालीन) निधि दवे ने बताया था कि 2019 के मानसूनी सीजन में जुलाई से 22 सितंबर तक 76 मगरमच्छ पकड़े गए। जिनमें से 41 मगरमच्छों को 16 अगस्त के बाद पकड़ा गया। यह संख्या देश के किसी भी शहर के मुकाबले ज्यादा थी। इतने मगरमच्छ किसी और शहर में घुसने की खबरें नहीं आईं। यानी, यहां बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं।'

शहरवासियों के लिए बन जाते हैं बड़ी आफत

शहरवासियों के लिए बन जाते हैं बड़ी आफत

वर्ष 2019 की बारिश के दौरान जब आधे से ज्यादा शहर पानी की चपेट में था और कई जगह छतों तक भर गया था। तब गले तक की मुसीबत के माहौल में उससे भी बड़ी आफत लोगों के लिए मगरमच्छ बन गए थे। बाढ़ से जूझते वडोदरा में मगरमच्छ शहरभर में रेंगते दिखाई देने लगे थे। वे गली-मोहल्लों में पानी के बहाव के साथ ही आ घुसे। गाय-कुत्तों पर हमला करने लगे। तब मगरमच्छों द्वारा इंसानों एवं पालतू पशुओं पर हमले के बहुत से वीडियो वायरल हुए।

Comments
English summary
A 7-feet-long crocodile rescued from the fields in vadodara, handed over to Forest Department
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X