गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक दिन पहले लापता 6 साल की मासूम कमरे में मृत मिली, पास ही पड़ा था छुरा

Google Oneindia News

राजकोट। शहर के पुनितनगर के पास वृंदावन ग्रीन सिटी नामक कंस्ट्रक्शन साइट का काम चल रहा है। गुरुवार की दोपहर यहां रहकर काम करते आदिवासी परिवार की 6 साल की मासूम लापता हो गई। दूसरे दिन सुबह पास में ही उसकी लाश मिली। उसे गला काटकर मारा गया था। यह लाश मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई।

राजकोट में 6 साल की मासूम की हत्या

राजकोट में 6 साल की मासूम की हत्या

संवाददाता ने बताया कि, बच्ची की हत्या के पीछे यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसे अंधविश्वास के तहत मारा। गला काटकर उसकी ब​ली चढ़ाई गई थी। पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।

गुरुवार की दोपहर 3 बजे लापता हुई थी

गुरुवार की दोपहर 3 बजे लापता हुई थी

संवाददाता के मुताबिक, वृंदावन ग्रीन सिटी में मजदूरी करते दाहोद के अरविंद अमलीयार की 6 वर्षीय बेटी नैन्सी गुरुवार की दोपहर 3 बजे लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसके नहीं मिलने पर परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने भी अनजान व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

कमरे में मिली बच्ची, पास ही पड़ा था छुरा

कमरे में मिली बच्ची, पास ही पड़ा था छुरा

शुक्रवार सुबह पास में स्थित एक कमरे से नैन्सी की लाश मिली और पास में ही हत्या के लिए उपयोग किया गया छुरा भी मिल गया। सवाल उठने लगे कि 6 साल की मासूम को किसने और क्यों मौत के घाट उतारा? पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी। कई लोगों से पूछताछ की गई।

शादीशुदा महिला को प्रेमी ने अपने पास बुलाकर घोंपे चाकू, पुलिस को बताई यह कहानीशादीशुदा महिला को प्रेमी ने अपने पास बुलाकर घोंपे चाकू, पुलिस को बताई यह कहानी

पुलिस ने बताई यह बातें

पुलिस ने बताई यह बातें

उसके बाद पुलिस ने कहा कि, ''पिछले चार महीने में परिवार के चार बच्चों की बीमारियों से मौत हुई है। कुछ दिनों पहले एक भैंस व बकरे की भी मौत हुई थी। इतना ही नहीं अरविंद की बहन भी बीमार चल रही है। जिसके चलते अंधश्रद्धा के कारण मासूम की बली चढ़ाए जाने की आशंका है। साथ ही नैन्सी अरविंद की पहली पत्नी रेखाबेन की बेटी है। जबकि, अभी सौतेली माता कालीबेन के साथ रहती थी। जिसके तीन भाई इसी साइट पर काम करते हैं। ऐसे में सौतेली मां द्वारा यह हत्या किए जाने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है।'

पिता व परिजनों पर इसलिए संदेह

पिता व परिजनों पर इसलिए संदेह

अरविंद ने बताया कि, 2012 में उसने रेखा से शादी की। जिससे नैन्सी पैदा हुई, लेकिन दो साल के बाद रेखा से तलाक हो गया था। उसके बाद 2015 में उसने इसी साइट पर काम करने वाली कालीबेन से विवाह कर लिया। जिससे भी कीर्ति नामक तीन साल की बेटी है। बहरहाल पुलिस ने अरविंद समेत उसकी दूसरी पत्नी कालीबेन और उसके तीनों भाइयों की पूछताछ शुरू कर दी है।

Comments
English summary
A 6-year-old innocent girl's body found in room at rajkot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X