गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

83 साल की दादी और 4 माह के पोते समेत 7 सदस्यीय पूरे परिवार ने दी कोरोना को मात

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत से आज कोरोना की हार से जुड़ी ऐसी खबर आई है, जिसे पढ़कर सबको तसल्ली का अहसास होगा। सूरत के अडाजन में रहने वाले एक परिवार के 4 माह के बच्चे, 83 साल की दादी समेत 7 लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी घर पर ही आइसोलेट किए गए। डॉक्टरों ने उपचार जारी रखा।

7 Family Members, Including 83 year old Grandmother And 4 month old Grandson, Recovered from Covid 19

अब 83 साल की दादी और 4 माह के पोते समेत पूरा परिवार स्वस्थ है। ताजा रिपोर्ट में उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। यानी, सभी 7 लोगों ने कोरोना को हरा दिया। संवाददाता ने बताया कि, उक्त परिवार मूल रूप से महाराष्ट्र का है और बीते 2 साल से सूरत के अडाजन में रह रहा है। जिनमें 83 वर्षीय रुक्मिणी आराध्या व उनके पोते शिवांश और परिवार के अन्य लोगों को सर्दी-खांसी तथा बुखार आया था। सभी ने 17 अगस्त को पीएचसी सेंटर पर जांच करवाई।

जांच रिपोर्ट में परिवार के 7 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन में रहकर इलाज लेने की सलाह दी। पूरे कुनबे में 83 वर्षीय रुक्मिणी की तबीयत ज्यादा खराब थी, तो उन्हें 17 अगस्त को सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहां से भी बाद में उन्हें महावीर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दुनिया छोड़ते हुए भी 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया केवल पटेल, कोरोनाकाल में पहली बार PPE किट के साथ ट्रांसप्लांटदुनिया छोड़ते हुए भी 5 लोगों को नई जिंदगी दे गया केवल पटेल, कोरोनाकाल में पहली बार PPE किट के साथ ट्रांसप्लांट

बीच में 25 अगस्त को तबियत ठीक होने पर रुक्मिणी को महावीर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। हालांकि, घर आने के दो ही दिन बाद उनकी तबियत फिर खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें 27 अगस्त को फिर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर, लगभग 20 दिन तक उपचार चला। उसके बाद डिस्चार्ज की गईं और 14 दिन होम आइसोलेशन में रहीं। अब खबर है कि, रुक्मणी समेत पूरा परिवार संक्रमण से मुक्त हो गया है।

Comments
English summary
7 Family Members, Including 83 year old Grandmother And 4 month old Grandson, Recovered from Covid 19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X