गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में कोरोना के 55 नए मरीज मिले, कुल संख्या 241 हुई, आधे से ज्यादा रोगी सिर्फ अहमदाबाद से

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में एक दिन में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 50 मरीज अहमदाबाद के हैं। अहमदाबाद में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 136 तक पहुंच गई है। वहीं, पूरे राज्य में ​अब तक 241 मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, 26 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बारे में आंकड़ा पूरा अपडेट किया। जिसमें बताया गया कि, राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद जिला है, जहां दिनों-दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। इस शहर को देश के सबसे प्रभावित क्षेत्रों में शामिल किया गया है।

संक्रमण तेजी से फैल रहा, टेस्टिंग की प्रक्रिया भी तेज हुई

संक्रमण तेजी से फैल रहा, टेस्टिंग की प्रक्रिया भी तेज हुई

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार तक राज्य में कोरोना के 26 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि, अभी 2 मरीज वेन्टीलेटर पर और 153 मरीज स्टेबल हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि, अहमदाबाद के बाद राज्य में सर्वाधिक केस सूरत में सामने आए, ​जहां 25 मरीज मिले। जिनमें से अब तक 4 की मौत हो चुकी है। ऐसी विकट परिस्थिति में कोरोना को कंट्रोल करने के लिए राज्य में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में टेस्टिंग की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है।

14 हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन में

14 हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन में

पूरे राज्य में इस समय 14 हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन में हैं। वहीं, सूरत जैसे शहरों में क्लस्टर क्वारंटाइन और मास क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 50 हजार से भी ज्यादा है। 7 अप्रैल को बताया गया था कि, 14054 लोग जो क्वारंटाइन में थे, उनमें से 12,885 होम-क्वारंटाइन में, 900 सरकारी व्यवस्था के अंदर एवं 269 प्राइवेट यूनिट्स में पाए गए।

गुजरात: एक दिन में सामने आए इतने नए कोरोना मरीज, अब तक सर्वाधिक केस अहमदाबाद सेगुजरात: एक दिन में सामने आए इतने नए कोरोना मरीज, अब तक सर्वाधिक केस अहमदाबाद से

तबलीगी जमात का बड़ा हाथ: नितिन पटेल

तबलीगी जमात का बड़ा हाथ: नितिन पटेल

राज्य में मिल रहे नए मरीजों में सर्वाधिक संख्या तबलीगी जमात से संबंधित लोगों की है। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी कहा कि, यहां कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के पीछे तबलीगी जमात का बड़ा हाथ है। इन लोगों ने खुद को क्वारंटाइन ​में नहीं रखा और जहां-तहां फैल गए। वहीं, हिंदू यात्रियों ने सरकार की गाइडलाइन को गंभीरता से लिया और नियमों की अवहेलना नहीं की। मगर, कुछ इस्लामिक समुदाय के लोगों ने नियमों को ताक पर रख दिया। जबकि, यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही प्रशासनिक सूचनाओं और चेतावनी से अवगत कराया जाता है। मुस्लिम यात्रियों ने इन्हें नजरअंदाज किया, जिसके चलते राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।' स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल कोरोना पॉजिटिव में 27% मरीज यही लोग हैं।

गुजरात में कहां कितने मरीज सामने आए?

गुजरात में कहां कितने मरीज सामने आए?

गुरुवार के दिन का आंकड़ा-
अहमदाबाद में-50, दाहोद-1, आनंद-1, छोटा उदेपुर-1, सूरत-2
अहमदाबाद में कुल मरीज हुए-133 (इनमें 6 की मौत)
सूरत- 25 (4 मौत)
भावनगर-18 (2 मौत)
वडोदरा-18 (2 मौत)
राजकोट-11

कहां कितने मरीज सामने आए?

कहां कितने मरीज सामने आए?

गांधीनगर-13
पोरबंदर-3
गीर सोमनाथ-2
महेसाणा-2
कच्छ-2
पंचमहाल -1 (1 मौत)
पाटण - 5 (1 मौत)

गुजरात में कहां कितने मरीज?

गुजरात में कहां कितने मरीज?

छोटा उदेपुर 2
जामनगर-1 (1मौत)
मोरबी-1
आनंद- 2
साबरकांठा-1
दाहोद-1
देश मे अब तक 183 मौत*

Comments
English summary
55 new positive cases of COVID19 in Gujarat, The total number reached 241
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X