गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झोपड़ी के बाहर किसान के बच्चे ने गुर्राते देखे 2 शावक, उनसे खेलने लगा, तभी शेरनी आई और खा गई..

Google Oneindia News

अमरेली. गुजरात के अमरेली जिले के गिर वन क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बच्चे को एक शेरनी ने मार डाला। बच्चे का क्षत-विक्षिप्त शव झोपड़ी से बरामद हुआ। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि, घटना गिर जंगल के राजुला रेंज के पास स्थित उचिया-भचादर गांवों के बीच मंगलवार तड़के 4 से 5 बजे के दरम्यान घटी। जब एक झोपड़ी में एक 5 वर्षीय बच्चा किशोर देवीपूजक तेज आवाज सुनकर जाग पड़ा था। उसने उठकर देखा कि उसके खेत में शेर के दो शावक खेल रहे हैं। वह शावकों को पास पहुंचा और उन्हें सहलाने लगा।

शावकों के साथ बच्चे को देख गुस्सा हुई शेरनी

शावकों के साथ बच्चे को देख गुस्सा हुई शेरनी

किशोर इस बात से पूरी तरह अनजान था कि शावकों की माँ आस-पास है। वह शेर के शावकों के साथ खेलता रहा। तभी शेरनी आ गई। शेरनी बहुत गुस्से में थी। इंसान के बच्चे को शावकों के साथ देखते ही उसने हमला बोल दिया।

बच्चे के गले को दबाकर 3 किमी दौड़ी

बच्चे के गले को दबाकर 3 किमी दौड़ी

किशोर को मारकर वह उसकी लाश के कुछ हिस्से खा भी गई। जब किशोर के घरवालों को पता चला कि, शेरनी किशोर को ले भागी है तो वे उसका पीछा करने लगे। शेरनी उस बच्चे को मुंह में दबाकर करीब 3 किलोमीटर दौड़ी। बाद में एक स्थान पर बच्चे की लाश बरामद हुई। परिजनों ने देखा कि शेरनी और उसके शावकों ने बच्चे की लाश को आंशिक रूप से खा लिया था। जिसके अवशेष बाद में इलाके में बिखरे पाए गए।

घरवालों को मिली कुतरी हुई लाश

घरवालों को मिली कुतरी हुई लाश

शेत्रुन्जी डिवीजन के डिप्टी कंजरवेटर संदीप कुमार ने बताया, "यह घटना सोमवार मध्यरात्रि की दरम्यान गिर जंगल के राजुला रेंज के पास स्थित उचिया-भचादर गांवों के बीच घटी। जब शेरनी अपने शावकों के साथ, एक झोंपड़ी के निकट से उस बच्चे को खींच ले गई। शेरनी ने उस बच्चे को गर्दन से पकड़ा था और घास के मैदान में लगभग तीन किमी तक दौड़ी। बच्चे के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने शेरनी का पीछा भी किया। मगर, बच्चे को शेरनी मार चुकी थी।

इसी इलाके में घूमती थी शेरनी

इसी इलाके में घूमती थी शेरनी

वन अधिकारी ने आगे कहा, "शेरनी उस बस्ती से अनजान नहीं थी, वह उसी इलाके में घूमती थी। शेरनी ने जिस बच्चे को मारा, उस बच्चे के पिता एक मजदूर हैं, जो खेती करते हैं। वह घटनास्थल के पास ही सपरिवार रहते हैं। वह वहीं काम करते थे, जहां यह घटना हुई।''

वन विभाग ने रखवाया पिंजरा

वन विभाग ने रखवाया पिंजरा

''अब जंगल में कर्मचारियों ने साइट के पास एक पिंजरा रख दिया है, ताकि उस शेरनी और उसके शावकों को वहां से पकड़कर दूर किया जा सके। पिछले साल 23 दिसंबर को भी, अमरेली में गिर वन प्रभाग के दलखानिया रेंज के अंर्तगत जीरा गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति को उसके घर के पास ही शेर ने मार डाला था।"

VIDEO: सड़क पर शावकों के साथ टहल रही थी शेरनी, सामने से आई बाइक तो देखें क्या कियाVIDEO: सड़क पर शावकों के साथ टहल रही थी शेरनी, सामने से आई बाइक तो देखें क्या किया

Comments
English summary
5-Years-child playing with cubs mauled to death by lioness
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X