गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कौन बनेगा करोड़पति: डेढ़ करोड़ बच्चों में से गुजरात के 14 साल के अनमोल अमिताभ के शो में पहुंचे, 25 लाख जीते

Google Oneindia News

भरूच। गुजरात में भरूच के रहने वाले 14 साल के अनमोल शास्त्री ने अमिताभ बच्चन वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लेकर 25 लाख जीते। अनमोल ने बताया कि, उसे बचपन से ही नई-नई चीजें देखने-जानने का शौक है। उसके माता-पिता भी उस पर ताज्जुब करते हैं। वह अभी 8वीं का छात्र है। भविष्य में क्या बनोगे, इस सवाल के जवाब में उसने कहा- "मेरा सपना एस्ट्रो साइंटिस्ट (खगोलशास्त्री) बनने का है।"

Recommended Video

KBC 12: डेढ़ करोड़ बच्चों को पीछे छोड़ शो में पहुंचे 14 साल के Anmol Shastri । वनइंडिया हिंदी
भरूच के हैं अनमोल

भरूच के हैं अनमोल

संवाददाता के अनुसार, शो में अनमोल कंटेस्टेंट के तौर पर हॉट सीट पर बैठे थे। उन्होंने पूरे एपिसोड में अपने ज्ञान से अमिताभ बच्चन और दर्शकों को प्रभावित किया। काफी विश्वास के साथ प्रश्नों के जवाब दिए। हालांकि, वह 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाया। अनमोल जिस सवाल का जवाब नही दे पाया वो सवाल कुछ ऐसा था- टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन-आउट में शामिल होने वाले खिलाड़ी कौन से हैं? इसके जवाब में 4 विकल्प थे: A - इंजमाम-उल-हक, B - राहुल द्रविड़, C - सचिन तेंदुलकर और D - स्टीव वॉ। अनमोल इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे। इसका सही जवाब D- स्टीव वॉ था।

दिवाली की रात 10 बजे तक नहीं बिका था गरीब परिवार का एक भी दीया, ​फरिश्ता बनकर आए पुलिस अधिकारी ने खरीद लिये सारे दीयेदिवाली की रात 10 बजे तक नहीं बिका था गरीब परिवार का एक भी दीया, ​फरिश्ता बनकर आए पुलिस अधिकारी ने खरीद लिये सारे दीये

दो बहनें कर रहीं बड़े कोर्स

दो बहनें कर रहीं बड़े कोर्स

कक्षा 8वीं के छात्र अनमोल के पिता ब्रजेश शास्त्री रिलायंस कंपनी भरूच में सेफ्टी अफसर हैं। माता निशा शास्त्री गृहिणी हैं। अनमोल की दो बड़ी बहनें हैं। अंजली यूएसए के रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में बिजनेस एनालिस्ट की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने गांधीनगर के धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट से बीटेक किया है। दूसरी बहन सौम्या ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी से बीटेक किया है। अनमोल ने कहा- 'मेरी रुचि एस्ट्रो साइंटिस्ट बनने में है। केबीसी के लिए मैंने सामान्य ज्ञान से जुड़े अखबार, मैग्जीन पढ़ी थीं।

गुजरात में 6 साल के मूक-बधिर अनाथ बच्चे को मिली स्पेन की मां, वो उसे अपने साथ ले गई तो विदाई पर लड़कियों की आंखों से छलके आंसूगुजरात में 6 साल के मूक-बधिर अनाथ बच्चे को मिली स्पेन की मां, वो उसे अपने साथ ले गई तो विदाई पर लड़कियों की आंखों से छलके आंसू

पिता बोले- हमारी केबीसी में रुचि है

पिता बोले- हमारी केबीसी में रुचि है

वहीं, बेटे के 25 लाख जीतने पर पिता ब्रजेश बोले कि, हमारी रुचि केबीसी के शो देखने में थी। शो के दौरान 10 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता की घोषणा हुई तो बेटे अनमोल को बताया। एक एप डाउनलोड किया। जिसके जरिए 25 दिन तक रोज सुबह 11 और शाम 7 बजे ऑनलाइन 10 प्रश्नों के जवाब दिए।

गुजरात में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: मुस्लिम महिला ने दिया हिंदू दंपति को पुत्र-सुख, बच्चे के जन्म तक शाकाहारी खाना ही खायागुजरात में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल: मुस्लिम महिला ने दिया हिंदू दंपति को पुत्र-सुख, बच्चे के जन्म तक शाकाहारी खाना ही खाया

ऐसे भेजा गया था मुंबई

ऐसे भेजा गया था मुंबई

अनमोल उसमें आगे बढ़ा। वहां पहले चार हजार बच्चों का चयन हुआ। उसके बाद 7 राउंड स्कैनिंग के हुए। मुंबई में केबीसी के स्टूडियो बुलाया। वहां ऑनस्क्रीन टेस्ट में सफल होने पर आठ बच्चों का चयन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के लिए हुआ था। जहां अनमोल ने अपना नाम रोशन कर दिया।

Comments
English summary
14-years boy Anmol of bharuch won 25 lakhs in 'Kaun Banega Crorepati', said- I will become Astro Scientist
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X