गुजरात न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 12 आदिवासी परिवारों ने क्रिश्चियन से हिंदू मजहब अपनाया, डांग जिले में 40% लोग ईसाई ही

Google Oneindia News

डांग। गुजरात के डांग जिले के 12 आदिवासी परिवारों ने ईसाई (christian) से हिंदू मजहब अपना लिया। डांग जिले के शिवरीमाल में साध्वी यशोदा दीदी की मौजूदगी में इन परिवारों ने विधि-विधान से अपना धर्म-परिवर्तन किया। बता दिया जाए कि, डांग ही गुजरात का एक ऐसा जिला है, जहां 40 फीसदी लोगों ने खुद को ईसाई मजहब से जोड़ रखा है। यहां ईसाई बनने वाले वालों की संख्या पिछले कुछ वर्षों से तेजी से बढ़ी है।

christian families in dang district convert to Hinduism

साध्वी यशोदा ने ईसाई रहे आदिवासी परिवारों का धर्म-परिवर्तन कराने के बाद कहा कि, हमने उनकी घर वापसी कराई है। ये वही लोग हैं, जो पहले ही हिंदू थे, लेकिन पैसों के लालच व अन्य कारणवश चर्च जाने लगे और धीरे-धीरे ईसाई ही बन गए। हालांकि, अब उन्हें अहसास हो रहा है कि हमारी जो धरोहर है, वही सही धरोहर है और हमारा सनातन धर्म ही एक सच्चा मजहब है, जिसे मानते हुए ये लोग अब वापस हिंदू बन रहे हैं।'

हरियाणा में 5 परिवारों की हिंदुओं में 'घर वापसी', बोले- औरंगजेब के डर से पूर्वज मुस्लिम बन गए थेहरियाणा में 5 परिवारों की हिंदुओं में 'घर वापसी', बोले- औरंगजेब के डर से पूर्वज मुस्लिम बन गए थे

इसी साल जनवरी में 144 आदिवासी बने हिंदू
इसी साल डांग में 24 जनवरी को आदिवासी समुदाय के 144 लोगों ने हिंदू मजहब अपनाया था। तब भी जिले के शिवरीमल आश्रम की साध्वी यशोदा का यही कहना था कि, पहले सभी हिंदू थे। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से कुछ स्थानीय धार्मिक नेताओं ने भोगड़िया गांव में कार्यक्रम आयोजित किया था। साध्वी बोलीं, ''इन वारली आदिवासियों को 5 साल पहले मिशनरियों द्वारा ईसाई बन जाने का लोभ दिया गया था। मगर, ​अब ये लोग हमसे कह रहे हैं कि, उस मजहब का पालन करने में वे सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में हमने 'घर वापसी' कार्यक्रम की व्यवस्था की।"

Comments
English summary
12 christian families in dang district convert to Hinduism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X