गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: मोबाइल में मशगूल रही महिला क्लर्क, यात्रियों से बोली- टिकट ATVM से ले लो, सस्पेंड

Google Oneindia News

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जंक्शन​ स्थित जनरल टिकट काउंटर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला क्लर्क मोबाइल चलाने में व्यस्त रही। उसे यात्रियों की परवाह ही नहीं थी। एक यात्री ने उससे टिकट देने के ​लिए कहा तो वह बोली कि एटीवीएम से ले लो! उसके बाद फिर मोबाइल में मशगूल हो गई। यह देख एक यात्री ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तब उस क्लर्क ने यात्री को ​वीडियो रिकॉर्डिंग करने से मना किया। यात्री को धमकाते हुए कहने लगी कि जीआरपी से पकड़वा दूंगी। वो वीडियो डिलीट करो!'
हालांकि, उस वीडियो के जरिए यात्री ने उसकी शिकायत करना बेहतर समझा। ​जिसके बाद वीडियो वायरल सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया। वह वीडियो रेलवे अधिकारियों ने भी देखा। जिसके बाद आनन-फानन में महिला क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया।

महिला क्लर्क ड्यूटी के दौरान मोबाइल चला रही थी

महिला क्लर्क ड्यूटी के दौरान मोबाइल चला रही थी

वीडियो बनाने वाले शख्स की पहचान विनय कुमार के रूप में हुई। वह देवरिया के रहने वाले हैं। विनय का कहना है कि रविवार की रात देवरिया जाने के लिए मैं गोरखपुर जंक्शन पर जनरल टिकट काउंटर की लाइन में खड़ा था। मैं जिस काउंटर पर लाइन में लगा था, वहां महिला क्लर्क ईभा शर्मा ड्यूटी कर रही थीं। मैंने टिकट देने के लिए कहा। मगर, वह मोबाइल चला रही थीं। उसने मुझे एटीवीएम से टिकट लेने की सलाह दे डाली। तब मैंने वीडियो बनाया।'

'धमकी देते हुए टिकट काउंटर से भगा दिया'

'धमकी देते हुए टिकट काउंटर से भगा दिया'

बकौल विनय, ''उस महिला क्लर्क ने मोबाइल पर व्यस्त होने के कारण टिकट देने से इनकार कर दिया और कहा कि बाहर जाकर एटीवीएम से ले लो। फिर, उसने जीआरपी को बुलाने की धमकी देते हुए उन्हें टिकट काउंटर से भगा दिया।'

वीडियो आने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई

वीडियो आने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई

इस मामले में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह का कहना है कि महिला को वीडियो संज्ञान में आने के बाद विभागीय कार्रवाई की गई है। वीडियो में महिला क्‍लर्क के व्‍यवहार को देखते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है।

पढ़ें: निकाह के 14 साल बाद महिला को मायके में दिया 3 तलाक, पुलिस ने दूसरी धाराएं लगाकर भेजा जेलपढ़ें: निकाह के 14 साल बाद महिला को मायके में दिया 3 तलाक, पुलिस ने दूसरी धाराएं लगाकर भेजा जेल

Comments
English summary
watch video: Gorakhpur railway junction ticket counter female clerk suspended due to busy on mobile
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X