गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुर जंक्शन से एक साल बाद पटरी पर दौड़ी पैसेंजेर ट्रेन, शुरू हुई ट‍िकटों की बुक‍िंग

Google Oneindia News

गोरखपुर। वैश्‍विक महामारी कोरोना वायरस के चलते 22 मार्च 2020 को पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब लगभग एक साल बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों का संचलन शुरू हुआ। गोरखपुर-सिवान पैसेंजर शाम 6.30 बजे रवाना हुई। इसके साथ ही यूटीएस काउंटर से जनरल टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई। पहले दिन यात्रियों की संख्या कम रही। 8 मार्च से गोरखपुर-छपरा, 9 मार्च से गोरखपुर-सीतापुर और 10 मार्च से गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर चलेगी।

UP first passenger train opened from gorakhpur to siwan after one year

जनरल ट‍िकटों की बुक‍िंग शुरू, ऐप से भी कर सकते हैं बुक

ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर 11 माह बाद पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में रविवार को जनरल टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। दोपहर दो बजे सभी बुकिंग काउंटर खोल दिए गए। पहले मुख्य गेट पर स्थित तीन टिकट काउंटर और उत्तरी गेट पर एक काउंटर खोले गए। मुख्य गेट के काउंटर 24 घंटे, जबकि उत्तरी गेट के काउंटर सिर्फ दिन के समय ही खोले जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल यूटीएस ऐप से भी जनरल टिकटों की बुकिंग हुई। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए स्टेशन के बाहर ऐप से और अंदर क्यूआर कोड से टिकट बुक किए गए। रेलवे स्टेशन के प्रमुख जगहों पर टिकट बुक करने के लिए क्यूआर कोड चस्पा किए गए।

पैसेंजर ट्रेन के लिए भी एक्‍सप्रेस ट्रेन का क‍िराया

जनरल काउंटरों से सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुरू हुई है। ऐसे में पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया चुकाना पड़ रहा है। किराया दो से चार गुना बढ़ गया है। वरिष्ठ नागरिकों का भी पूरा किराया लग रहा है। मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) पर अभी रोक लगी है। बता दें, रविवार को बिहार के सिवान निवासी शख्‍स पहले यात्री के रूप में काउंटर पर पहुंचे थे, उन्होंने पहला जनरल टिकट बुक किया। उन्‍होंने मीडिया को बताया क‍ि वह कपड़े का कारोबार करते हैं। अक्सर गोरखपुर और खलीलाबाद आना जाना लगा रहता है। वहीं, ट्रेन नहीं चलने से परेशानी बढ़ गई थी। अब ट्रेन चलने से राहत है। बता दें, 6.30 बजे गोरखपुर-सिवान पैसेंजर 32 यात्रियों को लेकर स्टेशन से रवाना हुई। गोरखपुर से एक्सप्रेस के रूप में चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी। रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर 32 सवारी गाड़ियों को चलाने की अनुमति दी है, जिसमें पहले चरण में गोरखपुर से चार ट्रेनों को संचालित करने की भी परमिशन मिल गई है। इन ट्रेनों के लिए गोरखपुर सहित अन्य सभी स्टेशनों के जनरल टिकट काउंटर भी खोल दिए गए हैं। अभी प्लेटफार्म टिकट नहीं मिल रहे हैं।

UP: मह‍िला द‍िवस पर म‍िशन शक्‍ति के दूसरे चरण का आगाज, सीएम योगी ने महिलाओं को क‍िया सम्‍मानितUP: मह‍िला द‍िवस पर म‍िशन शक्‍ति के दूसरे चरण का आगाज, सीएम योगी ने महिलाओं को क‍िया सम्‍मानित

English summary
UP first passenger train opened from gorakhpur to siwan after one year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X