गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टेरर फंडिंग के शक में ATS ने गोरखपुर में मोबाइल शॉप पर मारा छापा, छानबीन के बाद दुकान सील

Google Oneindia News

Up Ats Raid On mobile Shop In Gorakhpur: गोरखपुर। टेरर फंडिंग (Terror Funding) की जांच कर रही यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में गोलघर के बलदेव प्लाजा स्थित चर्चित मोबाइल कारोबारी की दुकान नईम एंड संस पर मंगलवार को छापेमारी की। एटीएस सीओ के नेतृत्व में टीम ने दुकान की तलाशी ली। इस दौरान दुकान मालिक से अकेले में पूछताछ की गई। बता दें, दो साल पहले 2018 में भी एटीएस की टीम ने यहां छापा मारा था। पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संपर्क में रहने के आरोप में नईम के दो बेटे नसीम अहमद और नईम अरशद (बॉबी) को गिरफ्तार किया था।

UP ATS raided on mobile shop in gorakhpur in terror funding case

दुकान के अंदर घंटों की छानबीन

यूपी एटीएस की टीम मंगलवार को बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस मोबाइल की दुकान पर पहुंची तो दुकान बंद थी। टीम ने दुकान मालिक को बुलाकर दुकान खुलवाई। इसके बाद घंटों दुकान के अंदर छानबीन की। एटीएस के छापे के बाद से बलदेव प्लाजा में हड़कंप मच गया।अधिकांश दुकानदारों ने कस्टम विभाग की टीम की छापेमारी के अंदेशे में अपनी दुकानें बंद कर लीं। इस मामले में एटीएस के साथ ही मोबाइल कारोबारी की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है।

2018 में पुलिस ने मारा था छापा

बता दें, मार्च 2018 में नईम एंड संस की दुकान पर पुलिस ने छापा मारा था। पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संपर्क में रहने के आरोप में नईम के दो बेटे नसीम अहमद और नईम अरशद (बॉबी) को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने दोनों भाइयों से पूरी रात पूछताछ की थी। इसके बाद खोराबार इलाके के पांडेय टोला निवासी दयानंद यादव को भी अरेस्ट किया था। दयानंद पर व्यापारी बंधुओं के कहने पर बैंक अकाउंट में रुपए मंगाने का आरोप लगाया गया था। तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मोहद्दीपुर में ठेला लगाने वाले बिहार निवासी एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया था।

यूपी आए ज्यादातर पर्यटक घूमते हैं काशी-कुशीनगर, पूर्वांचल पर्यटन विकास योजना के केंद्र में बुद्ध से जुड़े स्थलयूपी आए ज्यादातर पर्यटक घूमते हैं काशी-कुशीनगर, पूर्वांचल पर्यटन विकास योजना के केंद्र में बुद्ध से जुड़े स्थल

Comments
English summary
UP ATS raided on mobile shop in gorakhpur in terror funding case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X