Gorakhpur: नाव पर सवार होकर जा रहे थे खेती करने,अचानक तेज हो गई नदी की धारा और फिर हुआ यह हादसा
Gorakhpur News: गोरखपुर के बड़हलगंज थानाक्षेत्र के नेतवारपट्टी गांव में रविवार सुबह खेती के लिए नाव से राप्ती नदी पार कर रहे सात लोगों में दो की डूबने से मौत हो गयी।नाव से सभी राप्ती नदी के दूसरे किनारे स्थित देवरिया जिले में अपनी खेती व पशुओं का चारा लेने जा रहे थे। इसी बीच नाव पलटने से सभी नदी में डूबने लगे।पांच को बचा लिया गया जबकि दो लोगों की मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक,नेतवारपट्टी गांव के रहने वाले सात लोग जिसमें एक महिला भी सवार थी छोटी नाव पर सवार होकर राप्ती नदी के दूसरे किनारे स्थित अपनी खेतों में जा रहे थे। कुछ ग्रामीणों की खेत नदी के दूसरे तरफ पड़ती है।वे लोग अक्सर नाव से अपनी खेती करने जाया करते हैं। हमेशा की तरह रविवार को भी वह खेती और पशुओं का लेने के काम से जा रहे थे।देवरिया जिले के भदिला गांव में उनकी खेती है।किनारे से कुछ पहले ही नदी का बहाव तेज हो गया।अनियंत्रित नाव नदी में डूबने लगी।नाव पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे।ग्रामीण जब तक पहुंचते तब तक दो लोग डूब चुके थे।स्थानीय लोगों ने पांच लोगों की जान तो बचा ली। लेकिन डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी।गांव के बृजेश यादव व बलिराम सिंह की डूबने से मौत हो गयी।
GORAKHPUR: गोरखपुर से प्रयागराज की राह होगी आसान,इस नए रुट से जल्द शुरु होगी बस सेवा
एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।राप्ती नदी भी उफान पर है।इसी बीच नेतवारपट्टी गांव के कुछ लोग नाव से नदी पार कर रहे थे। नाव अनियंत्रित होकर डूब गयी।जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी।