गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुरः 17 दिन से लापता दो बच्चों में से एक की लाश नाले में मिली, दूसरे की अब भी तलाश जारी

Google Oneindia News

गोरखपुरः जिले में पिछले 17 दिनों से लापता मासूम सगे भाइयों में एक की लाश नाले में मिली है। 17 दिनों से पुलिस और परिजन बच्‍चों की तलाश कर रहे थे। भारी बारिश के बीच उनके लापता होने पर पुलिस नाले में बह जाने की आशंका जता रही थी। लेकिन, उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। परिजनों ने कपड़े और ताबीज से लाश की शिनाख्‍त कर ली है। फिलहाल अभी बच्चे की मौत का कोई कारण पता नहीं चल सका है।

घर के बाहर खेलने के दौरान हो गए लापता

घर के बाहर खेलने के दौरान हो गए लापता

खेगोरखपुर के शाहपुर घोसीपुरवा के रहने वाले आफताब के दो बेटे आठ साल का तौहीद आलम और छह साल का तौसीफ आलम कक्षा एक और लोवर केजी के स्‍टूडेंट रहे हैं। 27 सितंबर को आफताब का बड़ा बेटा तौहीद स्‍कूल गया था। उसके दादा उसे स्‍कूल से लेकर दोपहर 2 बजे आए। उसके बाद घर के लोग अपने काम में लग गए। दोनों बच्‍चे रोज की तरह घर के बाहर खेलने लगे।

घर के बगल में बह रहे नाले में भी की तलाश

घर के बगल में बह रहे नाले में भी की तलाश

शाम 6 बजे के करीब घरवालों को जब बच्‍चे घर में नहीं मिले, तो उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई। आशंका के आधार पर उसी रात पुलिस ने घर के पीछे स्थित नाला में बच्‍चों की तलाश की। लेकिन, बच्‍चों का कुछ पता नहीं चला। एक हफ्ता बीतने के बाद मासूमों के परिवार के साथ मोहल्‍ले के लोग भी सड़क पर आ गए। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्‍ट्रेट और सीओ गोरखनाथ ने उन्‍हें आश्वासन दिया। उसके बाद भी दस दिन बीत जाने के बाद भी बच्‍चों का कोई सुराग नहीं लगा।

नाले और दूसरों जगहों पर हो रही थी तलाश

नाले और दूसरों जगहों पर हो रही थी तलाश

गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम ने भी नाले में बच्‍चों की तलाश की। लेकिन न तो बच्‍चों का ही पता चला और न ही उनकी लाश मिली। इसके बाद से ही पुलिस और परिजन बच्‍चों की तलाश कर रही थी। इस संबंध में गोरखपुर के एसपी सिटी डा. कौस्‍तुभ ने बताया कि दो बच्‍चे गायब हुए थे। उनकी नाले और अन्‍य जगहों पर तलाश कर रही थी।

कपड़े के आधार पर हुई शिनाख्त

कपड़े के आधार पर हुई शिनाख्त

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शाहपुर इलाके के बिछिया जेल बाईपास के पीछे पुलिया के पास नाले के किनारे शव मिला है। परिवारवालों ने बच्‍चों के कपड़े और ताबीज के आधार पर लाश की शिनाख्‍त की है। लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चेकिंग के दौरान एक की लाश मिली है। जिसकी उम्र छह से सात साल लग रही है। दूसरे की भी तलाश की जा रही है। बच्‍चें के पिता ने शिनाख्‍त की है।

Comments
English summary
two children missing from 17 days in ghoshipurwa one dead body found
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X