गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Railway Update Gorakhpur: इन ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन,यहां देखें पूरी लिस्ट

इंडियन रेलवेज: रेलवे ने कई गाड़ियों के संचलन तिथि में परिचालनिक कारणों से संशोधन किया है।अगर आप रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।इसमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।लगभग आधा दर्जन ट्रेनों के

Google Oneindia News

गोरखपुर,5अगस्त: रेलवे ने कई गाड़ियों के संचलन तिथि में परिचालनिक कारणों से संशोधन किया है।अगर आप रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।इसमें कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।लगभग आधा दर्जन ट्रेनों के संचलन तिथि में परिवर्तन किया गया है।

train

इन ट्रेनों के संचलन में हुआ परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में दी गयी सूचना के अनुसार चलायी जाने वाली निम्नलिखित गाड़ियों के संचलन तिथि में परिचालनिक कारणों से निम्ननुसार संशोधन किया गया है-

-05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 अगस्त के स्थान पर 12 अगस्त से चलायी जायेगी।

-05039 नरकटियागंज-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 05 अगस्त के स्थान पर 12 अगस्त से चलायी जायेगी।

-05036 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 अगस्त के स्थान पर 13 अगस्त से चलायी जायेगी।

-05035 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 अगस्त के स्थान पर 13 अगस्त से चलायी जायेगी।

-15081 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस 08 अगस्त के स्थान पर 15 अगस्त से चलायी जायेगी।

-15082 गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 09 अगस्त के स्थान पर 16 अगस्त से चलायी जायेगी।

रेल प्रशासन द्वारा लिये गये एक निर्णय के अनुसार 15080/15079 गोरखपुर-पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 07 अगस्त के स्थान पर 14 अगस्त से सप्ताह में 05 दिन के स्थान पर प्रतिदिन चलायी जायेगी।

तो वहीं दूसरी ओर मध्य रेलवे के सोलापुर मंडल के दौंड-कुर्डुवाडी रेल खंड पर स्थित भोगांव-वाशिंबे के मध्य दोहरी लाइन के कमिशिनिंग हेतु नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण हुबली से 05 अगस्त को चलने वाली 17323 हुबली-बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं बनारस से 07 अगस्त को चलने वाली 17324 बनारस-हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Delhi Metro Rail : द्वारका से नोएडा को जोड़ने वाली ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस देरी से चल रहीDelhi Metro Rail : द्वारका से नोएडा को जोड़ने वाली ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस देरी से चल रही

यात्रियों को छूटा सामान किया गया सुपुर्द
बुधवार को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बलिया द्वारा गाड़ी संख्या 15232 से यात्री का छूटा हुआ बैग बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी सं. 12554 से यात्री का छूटा हुआ बैग बरामद कर गोण्डा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल, काठगोदाम द्वारा गाड़ी 12040 से यात्री का छूटा हुआ मेडिकल उपकरण बरामद कर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।

English summary
Railway Update Gorakhpur: Change in timing of these trains, see full list here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X