गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रेन के पीछे दौड़ मासूम को दूध पहुंचाने वाला RPF जवान बना 'रियल हीरो', रेल मंत्री ने तारीफ करते हुए कही ये बात

Google Oneindia News

गोरखपुर। आरपीएफ के एक जवान ने भूख से तड़पती मासूम बच्ची के लिए उसकी मां को दूध का पैकेट थमाने के लिए दौड़ लगा दी। आरपीएफ जवान के इस कदम की सभी ने तारीफ की।घर पहुंचने के बाद बच्ची की मां ने भी मैसेज और वीडियो के जरिए आरपीएफ के जवान का शुकिया अदा किया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद आरपीएफ जवान के हौसले को सलाम किया है। पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जवान की तारीफ की है। उन्होंने जवान के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है।

बच्ची के लिए दूध का पैकेट रखना भूल गई थी मां

बच्ची के लिए दूध का पैकेट रखना भूल गई थी मां

दरअसल, बीते दिनों कर्नाटक के बेलगांव से बहराइच के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन में गोरखपुर की साफिया हासमी भी सवार थी। साफिया के उसकी तीन माह की बच्ची थी। गलती से साफिया बेलगांव से ट्रेन में बैठते समय बच्ची के लिए दूध का पैकेट रखना भूल गईं। रास्ते में जिन भी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो वहां से साफिया ने बच्ची के लिए दूध का पैकेट खरीदना चाहा, मगर दूध उपलब्ध नहीं हो पाया। बच्ची दो दिन से भूख से बिलखती रही। साफिया उसे मजबूरी में पानी में बिस्किट मिलाकर खिलाती रही।

आरपीएफ के जवान ने यूं की मदद

आरपीएफ के जवान ने यूं की मदद

मिक स्पेशल ट्रेन भोपाल पहुंची। साफिया ने रेलवे स्टेशन पर मदद की गुहार लगाई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान इंदर यादव की नजर साफिया पर पड़ी। इंदर ने तुरंत कहीं से दूध के पैकेट की व्यवस्था की, मगर वे साफिया के पास पहुंचते उससे पहले ट्रेन चल पड़ी। रफ्तार पकड़ती ट्रेन के साथ आरपीएफ जवान इंदर ने भी दौड़ लगा दी। जवान के एक हाथ में रायफल और दूसरे में दूध का पैकेट था। आखिर उन्होंने चलती ट्रेन में साफिया को खिड़की से उसकी बच्ची के लिए दूध का पैकेट थमा दिया।

पीयूष गोयल ने की तारीफ, जवान को करेंगे सम्मानित

पीयूष गोयल ने की तारीफ, जवान को करेंगे सम्मानित

बहराइच पहुंचने के बाद साफिया ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर संपर्क करके जवान इंदर के नंबर जुटाए और उन्होंने धन्यवाद का मैसेज किया। इसके अलावा साफिया ने एक वीडियो के जरिए भी इंदर यादव का आभार जताते हुए कहा कि इंदर भाई हमारे रियल हीरो हैं। साफिया को दूध का पैकेट पहुंचाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ लगाते का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आरपीएफ जवान के हौसले को सलाम किया है। पीयूष गोयल ने पूरी घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए जवान की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, ''रेल परिवार द्वारा सराहनीय कार्य, आरपीएफ कांस्टेबल इंदर सिंह यादव ने एक कर्तव्यनिष्ठ भावना का प्रदर्शन किया, जब वह बच्चे के लिए दूध देने के लिए ट्रेन के पीछे भागे। गर्व के साथ मैंने जवान को सम्मानित करने के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।''

ट्रेन में भूख से तड़प रही थी बच्ची, 1126 किमी बाद RPF के जवान ने दौड़कर पकड़ाया दूध का पैकेटट्रेन में भूख से तड़प रही थी बच्ची, 1126 किमी बाद RPF के जवान ने दौड़कर पकड़ाया दूध का पैकेट

Comments
English summary
piyush goyal praises RPF jawan who deliver milk to child in shramik train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X