गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गोरखपुर की सड़क पर उड़ने लगे 500 व 2000 के नोट, साइकिल और बाइक रोककर लूटने लगे लोग

Google Oneindia News

गोरखपुर। खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से है, जहां सड़क पर 500 व 2000 के नोट हवा में उड़ने लगे। उड़ते हुए नोटों को देखर राहगीरों, साइकिल और बाइक सवार लोगों में रुपए लूटने की होड़ मच गई। जिसके हाथ जो लगा वो अपनी जेब में रखकर चल गया। तो वहीं, रुपए गंवाने पर मुनीम ने दुकान मालिक और पुलिस को लूट की सूचना दे दी। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जब मामला की छानबीन की तो फौरन पूरा माजरा सामने आ गया।

notes of 500 and 2000 were flying on the road people broke to loot

मामला गोरखपुर जिले के खेतान हॉस्पिटल के पास का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेवा निवृत्‍त बैंक मैनेजर दुर्गा प्रसाद गोरखनाथ क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रहते हैं। दुर्गा प्रसाद की गुलरिहा क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर देसी शराब की लाइसेंसी दुकान है। दुकान की बिक्री के रुपए लेकर मुनीम विजय यादव गुरुवार (19 नवंबर) को टेंपो से अपने मालिक दुर्गा प्रसाद को देने राजेंद्र नगर स्थित आवास पर जा रहे थे। इसी दौरान बरगदवा चौराहे से आगे बढ़ने पर खेतान अस्पताल के पास पालीथिन फट गई और उसमें रखे रुपए सड़क पर गिरने लगे।

सड़क पर रुपए उड़ता देख लोग अपने वाहन रोक-रोकर रुपए बटोरने लगे। इस बात की जानकारी काफी देर बाद मुनीम को हुई। मुनीम ने पालीथिन चेक किया तो 1.28 लाख रुपए की गड्डी से करीब 85 हजार रुपए गायब हो चुके थे। जिसके बाद उसने दुकान मालिक व पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपए लूट लिए हैं। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने पर सच्चाई मालूम हुई, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक, दुकान मालिक ने बताया कि 85 हजार रुपए सड़क पर गिरे थे। जिन्हें राह चलते लोग उठा ले गए। वहीं, सीओ गोरखनाथ रत्‍नेश सिंह ने बताया कि लूट नहीं हुई थी। रुपए गिरने पर मुनीब ने झूठी सूचना दे दी थी। दुकान मालिक ने किसी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया।

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी संजय का कहना है कि अचानक से सड़क पर पैसों के गिरने से मौके पर लोगों की भीड़ सी लग गई। जिसे जो मिला उसे लेकर चलता बना। संजय ने बताया कि हमने सड़क पर 50 से लेकर 100, 200, 500, 2000 के नोट देखे, जिसके हाथ जो आया, वो लेकर चलता बना।

ये भी पढ़ें:- गन्ने के खेत में उगी नोटों की 'फसल', 500 व 2000 के नोट लूटने पहुंची भीड़, किसी को नहीं मिली 'फूटी कौड़ी'ये भी पढ़ें:- गन्ने के खेत में उगी नोटों की 'फसल', 500 व 2000 के नोट लूटने पहुंची भीड़, किसी को नहीं मिली 'फूटी कौड़ी'

Comments
English summary
notes of 500 and 2000 were flying on the road people broke to loot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X