गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Indian Railway: 60 एक्सप्रेस ट्रेनों में रेलवे ने शुरु की यह सुविधा,यहां देखें डिटेल

रेलवे ने यात्रियों को विशेष सुविधा देने के क्रम 60 एक्सप्रेस ट्रेनों में आनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) शुरू हो गई है।इस सुविधा में यात्री कभी भी अपने गंदे कोच की सफाई करा सकेंगे।पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, छपरा, ब

Google Oneindia News

गोरखपुर,6सितंबर: रेलवे ने यात्रियों को विशेष सुविधा देने के क्रम 60 एक्सप्रेस ट्रेनों में आनबोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) शुरू हो गई है।इस सुविधा में यात्री कभी भी अपने गंदे कोच की सफाई करा सकेंगे।पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, छपरा, बनारस, मऊ, लखनऊ जंक्शन, काठगोदाम, रामनगर, लालकुआं और टनकपुर स्टेशनों से संचालित होने वाली ट्रेनों पर सुविधा दी जाएगी।

ओबीएचएस

ओबीएचएस

रेल में सफर के दौरान अगर आपको कोच में गंदगी नजर आती है तो बस एक एसएमएस करने पर आपके पास सफाईकर्मियों की लाइन लग जाएगी। आप इसको मजाक ही समझ रहे होंगे लेकिन यह सच है। रेलवे ने ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस (ओबीएचएस) शुरू की है। इसके तहत ट्रेन में 58888 पर एसएमएस कर किसी भी समय सफाईकर्मी को बुलाकर कोच को साफ कराया जा सकता है।

ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार बनारस कोचिंग डिपो में ट्रेन की सफाई के लिए ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाया गया है। छपरा, औड़िहार, गोमतीनगर एवं कलट्टरबकगंज पर भी ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट लगाने की योजना है। गोरखपुर, ऐशबाग, गोमतीनगर, बनारस, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, काठगोदाम, कासगंज, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर सहित 15 कोचिंग डिपो में गुणवत्तापूर्ण सफाई के लिए मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को स्वच्छ लिनेन (बेडरोड) उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर, ऐशबाग, काठगोदाम, लालकुआं, बनारस, मऊ एवं छपरा सहित कुल 07 स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड लाउंड्री कार्य कर रही है।

मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग

मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग

पूर्वोत्तर रेलवे में आधुनिक तकनीकीयुक्त एवं आरामदायक लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी) कोच वाली 62 रेकों से 92 गाड़ियां संचालित हो रही हैं। वाराणसी मंडल से 24, लखनऊ मंडल से 66 एवं इज्जतनगर मंडल से 02 एक्सप्रेस गाड़ियां चल रही हैं। इससे यात्रा आरामदायक हो गई है। सफर के दौरान जर्क (झटका) कम करने के लिए एलएचबी कोचों में बैलेन्स ड्राफ्ट गियर का प्रयोग किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे का यांत्रिक विभाग गाड़ियों की बेहतर साफ-सफाई, आरामदायक यात्रा एवं अन्य सुविधाओं के लिए शत-प्रतिशत प्रयत्नशील है।

सिसवा में भी रुकेगी बापूधाम एक्सप्रेस

सिसवा में भी रुकेगी बापूधाम एक्सप्रेस

12538 नंबर की बनारस-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस सिसवा बाजार में भी रुकेगी। सोमवार को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एसपीएस यादव, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन और जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।

पाटलिपुत्र- अयोध्या कैंट साप्ताहिक

पाटलिपुत्र- अयोध्या कैंट साप्ताहिक


अयोध्या और पाटलिपुत्र की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र और 05537/05538 दरभंगा- अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस संचालन अवधि बढ़ा दिया है। पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र अब 12 नवंबर तक तथा दरभंगा- अजमेर-दरभंगा 01 दिसंबर तक चलेगी।


मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर ही चलाई जाएंगी।
03219 पाटलिपुत्र- अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों में चलेगी।- 03220 अयोध्या कैंट- पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को 08 फेरों में चलेगी।
05537 दरभंगा- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को 08 फेरों में चलेगी।
05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 01 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को 08 फेरों में चलेगी।

Comments
English summary
north east railway gorakhpur started new facilities on board housing keeping service
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X