गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सांसद रवि किशन को भोजपुरी में शपथ नहीं ले पाने का मलाल, कहा- आठवीं अनुसूची में शामिल कराऊंगा

Google Oneindia News

गोरखपुर। गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से तीन लाख से अधिक मतों से जीत हासिल कर संसद पहुंचने वाले फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने सत्र के दूसरे दिन शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा स्पीकर से भोजपुरी में शपथ लेने के लिए अनुरोध किया, लेकिन आठवीं अनुसूची में भोजपुरी भाषा के शामिल न होने के कारण उन्हें हिन्दी भाषा में शपथ लेनी पड़ी।

भोजपुरी में शपथ न ले पाने का मलाल

भोजपुरी में शपथ न ले पाने का मलाल

सत्र के बाद उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा में शपथ न ले पाने का उन्हें मलाल रहेगा, लेकिन वे भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करवा कर ही दम लेंगे। संसद सत्र के दूसरे दिन गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने सांसद पद की शपथ ली। रवि किशन ने अफसोस जताते हुए कहा कि भोजपुरी भाषा आठवीं अनुसूची में नहीं शामिल होने की वजह से वे चाहकर भी भोजपुरी भाषा में शपथ ग्रहण नहीं कर सके।

भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शा​मिल करवाएंगे रवि किशन

भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शा​मिल करवाएंगे रवि किशन

बता दें, 17वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत में 18 जून को लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार खटीक ने नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई। रवि किशन ने कहा कि मेरा भरपूर प्रयास भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने का रहेगा, जिससे पूर्वांचलवासियों का मान-सम्मान बढ़े। इसके साथ ही भोजपुरी भाषा को सम्मान मिल सके।

गोरखुपर सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं रवि किशन

गोरखुपर सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं रवि किशन

फिल्म अभिनेता रवि किशन को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गोरखपुर से चुनाव मैदान में उतारा था। साल 2018 में हुए उपचुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ से खिसक कर सपा के खाते में चली गई थी। इस सीट को वापस पाना भाजपा के प्रतिष्ठा का विषय बना रहा, क्योंकि उप चुनाव के पहले लगातार पांच बार चुनाव जीतकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट से संसद पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें: महराजगंज: राइस मिल मालिक की पत्नी समेत गला रेतकर हत्या, बेटे पर घूमी शक की सुईये भी पढ़ें: महराजगंज: राइस मिल मालिक की पत्नी समेत गला रेतकर हत्या, बेटे पर घूमी शक की सुई

Comments
English summary
MP Ravi Kishan regret of not being able to take oath in Bhojpuri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X